चंडीगढ़ः गुरुवार को बजट सत्र का दूसरा दिन था. इस दौरान सदन में किसानों के मुद्दे को लेकर भी काफी गहमागहमी का माहौल बना रहा. सदन की कार्रवाई को लेकर ईटीवी के संवाददाता ने कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ से खास बातचीत की.
ईटीवी से हुई खास बातचीत में कृषि मंत्री ओपी धनकड़ ने कहा कि खट्टर सरकार ने किसानों को अब तक की सरकारों से अधिक समर्थन मूल्य दिया है.
विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब तक पिछली किसी भी सरकार ने किसानों को इतना समर्थन मुल्य नहीं दिया है. ओपी धनखड़ ने कहा कि इस समय विपक्ष तथ्यहीन बात कर रही है.
वहीं हरियाणा में 22वें एम्स को लेकर धनखड़ ने कहा कि विपक्ष को पहले दूसरे की बात नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष को सरकार की इस उपलब्धि से जलन हो रही है.