नई दिल्ली: छत्रसाल स्टेडियम में हुई सागर पहलवान की हत्या मामले में आरोपी सुशील कुमार ने दिल्ली पुलिस के इनाम घोषित किए जाने के बाद अब अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. जिस पर रोहिणी कोर्ट में 12 बजे फिर सुनवाई होगी. इस मामले पर सुनवाई के दौरान सुशील कुमार की ओर से पेश वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि अभी हमारी अर्जी का पुलिस की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. दिल्ली पुलिस की ओर से वकील अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि हमने जवाब दे दिया है. जिस पर सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि अभी जवाब आया है, जवाब देखकर दस मिनट में दलीलें रखूंगा.
बता दें कि 2 सप्ताह से हत्या के मामले में फरार चल रहे ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. सुशील पहलवान की सूचना देने वाले को यह इनाम राशि दी जाएगी. इसके साथ ही उसके साथी अजय की गिरफ्तारी पर भी दिल्ली पुलिस की तरफ से 50,000 रुपये का इनाम रखा गया है.
ये पढ़ें- हरियाणा में मॉब लिंचिंग: 25 साल के आसिफ की घेर कर हत्या, करीब 35 लोगों पर आरोप
पहलवान सागर की हत्या का है मामला
जानकारी के अनुसार, बीते 4 मई को सागर पहलवान की हत्या छत्रसाल स्टेडियम में पीट-पीटकर कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी सुशील पहलवान को बनाया गया है. वारदात के बाद से वह फरार चल रहा है और पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही है. ऐसे में उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के अलावा दिल्ली पुलिस अदालत से गैर जमानती वारंट भी जारी करवा चुकी है.
ये भी पढ़ें: आत्मसमर्पण की कोशिश में फरार हत्यारोपी पहलवान सुशील कुमार, जानिए क्या है वजह
सरेंडर कर सकता है सुशील पहलवान
दिल्ली पुलिस का कहना है कि सुशील पहलवान की तलाश में दिल्ली, हरियाणा, यूपी और उत्तराखंड में लगातार पुलिस टीम दबिश दे रही है. लेकिन वह पुलिस से बच रहा है. सूत्रों का यह भी कहना है कि सुशील पहलवान जल्द ही इस मामले में सरेंडर कर सकता है. अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है, जिसके चलते उसको जमानत मिलना लगभग असंभव है. इसलिए उसके पास केवल सरेंडर का रास्ता बचा हुआ है और वह जल्दी दिल्ली पुलिस के समक्ष सरेंडर कर सकता है.