चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव पर अस्थाई रोक लगा दी है. बता दें कि हरियाणा ओलिम्पिक एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ओलंपिक एसोसिएशन का चुनाव नहीं करवाना चाहती है.
बता दें कि ओलंपिक एसोसिएशन के 12 जनवरी को चुनाव होने वाले थे, लेकिन उससे पहले हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन ने हाई कोर्ट में याचिका लगाकर सरकार पर सवाल खड़े कर दिए. इस पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार से जवाब मांगा और 12 जनवरी को होने वाले चुनाव पर रोक लगा दी. वहीं इस मामले की अगली सुनवाई 14 जनवरी को होगी.
हरियाणा सरकार ने दी सफाई
याचिका के जवाब में सरकार का भी बयान आया है. सरकार का कहना है कि कुछ जिला यूनिट ने एसोसिएशन के खिलाफ वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इस वजह से चुनाव नहीं हुए थे.
ये भी पढ़ें- 'अगर एसवाईएल की इतनी चिंता है तो बीजेपी को दिल्ली में करना चाहिए प्रदर्शन'