ETV Bharat / state

कोरोना काल में लोगों के लिए PF बना बड़ा सहारा, देखिए ये रिपोर्ट - लॉकडाउन पीएफ क्लेम बढ़ा चंडीगढ़

कोरोना संकट की वजह से आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए भविष्य निधि एक बड़ा सहारा साबित हुआ है. यही वजह है कि लॉकडाउन और उसके बाद के दौर में पीएफ का पैसा निकालने वालों की संख्या चंडीगढ़ रीजन में दोगुनी हो गई. पढ़िए पूरी रिपोर्ट-

number of pf withdrawals doubled during corona virus pandemic in chandigarh region
मुश्किल वक्त में PF का सहारा, कोरोना काल में दोगुनी हुई पैसा निकालने वालों की संख्या
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 4:47 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना लोगों पर काल बनकर टूटा है. इस महामारी के दौर में कई लोग बेघर हुए तो कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. इतना ही नहीं जिन लोगों की नौकरी बच भी गई, उन्हें भी आधी सैलरी से ही घर का गुजारा कराना पड़ा. एक-दो महीने की बात होती तो शायद काम चल भी जाता, लेकिन जब महीने बीतने लगे तो लोगों पर आर्थित तंगी का बोझ बढ़ने लगा. ऐसे में पैसों की परेशानी से जूझ रहे लोगों ने पीएफ से पैसा निकाल कर अपनी जरूरतों को पूरा करना शुरू कर दिया. लॉकडाउन और उसके बाद के दौर में देशभर में लोगों ने पीएफ से कुल 30 हजार करोड़ रुपये निकाले.

कोरोना से पहले इतने लोगों ने निकाला पीएफ

अगर बात चंडीगढ़ की करें तो कोरोना से पहले के तीन महीने की तुलना में कोरोना के बाद के तीन महीनों में निकाले गए पीएफ के पैसे में करीब दोगुना है. इस साल जनवरी, फरवरी और मार्च महीने में कुल 1 लाख 12 हजार 978 लोगों ने पीएफ निकालने के लिए आवेदन किया और इन तीन महीनों में करीब 139 करोड़ 64 लाख 19 हजार 536 रुपये निकाले गए.

कोरोना काल में दोगुनी हुई पैसा निकालने वालों की संख्या

दूसरी तरफ कोरोना और लॉकडाउन के चार महीने यानि अप्रैल, मई, जून और जुलाई में 1 लाख 53 हजार 583‬ लोगों ने 2 अरब 23 करोड़ 22 लाख 6 हजार 589 रुपये अपने पीएफ अकाउंट से निकाले. कुल 1 लाख 53 हजार 583‬ लोगों में से 44 हजार 671 लोगों ने कोरोना क्लेम के तहत पैसे निकाले.

जून-जुलाई में सबसे ज्यादा पीएफ क्लेम

जून और जुलाई महीने में सबसे ज्यादा पीएफ क्लेम आए. इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि इस दौरान सबसे ज्यादा लोगों की नौकरी गई और घर का खर्च चलाने के लिए लोगों को पीएफ का सहारा लेना पड़ा हो. कोरोना काल में बढ़ी पीएफ निकालने वालों की संख्या का ये मतलब ये भी लगाया जा रहा है कि कोरोना के चलते बंद हुए उद्योग धंधों से बेरोजगारी बढ़ी है.

ये भी पढ़िए: गेहूं की इन नई किस्मों से होगी बंपर पैदावार, देखिए ये रिपोर्ट

3 से 4 दिन में क्लीयर हुए क्लेम

कोरोना से पहले पीएफ आवेदन को क्लीयर करने में 1 हफ्ते तक का समय लगता था, लेकिन अब EPFO से क्लीयर होने में सिर्फ तीन से चार दिन लग रहे हैं. वजह सिर्फ यही है कि जो पैसा लोगों ने अपने भविष्य के लिए जुटाया था, वो पैसा उन लोगों के बुरे वक्त में काम आ सके

चंडीगढ़: कोरोना लोगों पर काल बनकर टूटा है. इस महामारी के दौर में कई लोग बेघर हुए तो कई लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. इतना ही नहीं जिन लोगों की नौकरी बच भी गई, उन्हें भी आधी सैलरी से ही घर का गुजारा कराना पड़ा. एक-दो महीने की बात होती तो शायद काम चल भी जाता, लेकिन जब महीने बीतने लगे तो लोगों पर आर्थित तंगी का बोझ बढ़ने लगा. ऐसे में पैसों की परेशानी से जूझ रहे लोगों ने पीएफ से पैसा निकाल कर अपनी जरूरतों को पूरा करना शुरू कर दिया. लॉकडाउन और उसके बाद के दौर में देशभर में लोगों ने पीएफ से कुल 30 हजार करोड़ रुपये निकाले.

कोरोना से पहले इतने लोगों ने निकाला पीएफ

अगर बात चंडीगढ़ की करें तो कोरोना से पहले के तीन महीने की तुलना में कोरोना के बाद के तीन महीनों में निकाले गए पीएफ के पैसे में करीब दोगुना है. इस साल जनवरी, फरवरी और मार्च महीने में कुल 1 लाख 12 हजार 978 लोगों ने पीएफ निकालने के लिए आवेदन किया और इन तीन महीनों में करीब 139 करोड़ 64 लाख 19 हजार 536 रुपये निकाले गए.

कोरोना काल में दोगुनी हुई पैसा निकालने वालों की संख्या

दूसरी तरफ कोरोना और लॉकडाउन के चार महीने यानि अप्रैल, मई, जून और जुलाई में 1 लाख 53 हजार 583‬ लोगों ने 2 अरब 23 करोड़ 22 लाख 6 हजार 589 रुपये अपने पीएफ अकाउंट से निकाले. कुल 1 लाख 53 हजार 583‬ लोगों में से 44 हजार 671 लोगों ने कोरोना क्लेम के तहत पैसे निकाले.

जून-जुलाई में सबसे ज्यादा पीएफ क्लेम

जून और जुलाई महीने में सबसे ज्यादा पीएफ क्लेम आए. इसका एक कारण ये भी हो सकता है कि इस दौरान सबसे ज्यादा लोगों की नौकरी गई और घर का खर्च चलाने के लिए लोगों को पीएफ का सहारा लेना पड़ा हो. कोरोना काल में बढ़ी पीएफ निकालने वालों की संख्या का ये मतलब ये भी लगाया जा रहा है कि कोरोना के चलते बंद हुए उद्योग धंधों से बेरोजगारी बढ़ी है.

ये भी पढ़िए: गेहूं की इन नई किस्मों से होगी बंपर पैदावार, देखिए ये रिपोर्ट

3 से 4 दिन में क्लीयर हुए क्लेम

कोरोना से पहले पीएफ आवेदन को क्लीयर करने में 1 हफ्ते तक का समय लगता था, लेकिन अब EPFO से क्लीयर होने में सिर्फ तीन से चार दिन लग रहे हैं. वजह सिर्फ यही है कि जो पैसा लोगों ने अपने भविष्य के लिए जुटाया था, वो पैसा उन लोगों के बुरे वक्त में काम आ सके

Last Updated : Aug 28, 2020, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.