चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 18 से बढ़कर 19 पहुंच गई है. एक और पॉजिटिव मरीज पानीपत से सामने आया है, जहां अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 4 हो गई है.
हरियाणा के जिन जिलों से कोरोना के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है, उनमें गुरुग्राम में 10 पॉजिटिव केस हैं. फरीदाबाद में 2, सोनीपत 1, पलवल 1 और पंचकूला का 1 पॉजिटिव केस है. फिलहाल, 126 सैंपल्स की रिपोर्ट आना बाकी है. ऐसे में हरियाणा में ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है.
बता दें, पानीपत की 53 वर्षीय संक्रमित महिला कोरोना पाजिटिव पाई गई है, जोकि 23 मार्च को दुबई से लौटी थी. हरियाणा में 645 लोग ऐसे हैं, जिन्हें 28 दिन की पूरी तरह निगरानी में रखा गया है.
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 200 देशों में 4 लाख 62 हजार कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. अभी तक 20,834 मौतें कोरोना के चलते हो चुकी हैं. भारत में 724 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या है, जिसमें से अभी तक 17 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है.
हरियाणा में 11 हजार 26 लोगों को निगरानी में रखा गया है. हरियाणा में 573 लोगों की रिपोर्ट भेजी गई है, जिसमें 430 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाकि रिपोर्ट्स का अभी इंतजार हो रहा है.