चंडीगढ़: कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी है. प्रदेश और राज्य सरकारें कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है तो वहीं दूसरी तरफ राज्य स्तर पर भी लोगों की मदद के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की गई हैं. अगर बात हरियाणा सरकार की करें तो सरकार की ओर से कई जरूरी कदम उठाए गए हैं. इसी कड़ी में सरकार की ओर से टेलीमेडिसिन सेवा शुरू कर दी गई है.
बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से दो नंबर जारी किए गए हैं. जिनके जरिए आप डॉक्टर से संपर्क घर बैठे ही कर सकते हैं. पूरे हरियाणा के लिए 1075 नंबर जारी किया गया है. आप हरियाणा के किसी भी कोने क्यों ना आते हों, आप इस नंबर पर कॉल कर डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं.
वहीं इसके अलावा पंचकूला, जिसे हरियाणा सरकार ने हेल्पलाइन कॉल सेंटर का हेडक्वाटर बनाया है. उसके लिए भी 8558893911 नंबर जारी किया गया है. आप इस नंबर पर भी कॉल कर डॉक्टर से कोई भी जानकारी ले सकते हैं.
ये भी पढ़िए: लॉक डाउन में ट्रांस्पोर्टर्स को लगा बड़ा झटका, प्रवासी ड्राइवर भूखे रहने को मजबूर
गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद हैं, ऐसे में हरियाणा सरकार की ओर से कई तरह के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. आप घरों में सब्जियों और फलों की होम डिलीवरी करा सकते हैं. फोन पर कॉल कर दवाई घर तक मंगवा सकते हैं. इसके अलावा अब फोन पर डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते हैं.