चंडीगढ़: सेक्टर-17 में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. इन लोगों ने सेक्टर 17 में बैठकर फल, सब्जियां और चाय पकौड़े बेचे. जबकि कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए जूते पॉलिश भी किए.
इन लोगों का कहना था कि सबसे पहले तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई देते हैं, लेकिन जिस तरीके से युवाओं को नौकरियां जा रही हैं. उससे युवा केंद्र सरकार से त्रस्त हो चुका है.
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम यहां पर चाय-पकौड़े बेचकर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं. एक तरफ तो सरकार ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन दूसरी ओर भाजपा सरकार आने के बाद 3 से 4 करोड़ लोगों ने अपनी नौकरियां गंवा दी है. पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं.
एक अन्य युवा ने कहा कि सरकार इस समय कोरोना का बहाना लेकर आर्थिक मंदी की बात कर रही है, लेकिन सरकार को सत्ता में आए 7 साल होने वाले हैं. सरकार ये बताए कि इन 7 सालों में सरकार युवाओं के लिए क्या किया. अब हालात ऐसे हो चुके हैं कि युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरी नहीं मिल रही.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन इफेक्ट: भुखमरी की कगार पर रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले वेंडर्स
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को बड़े-बड़े सपना दिखाकर सत्ता में आए थे, लेकिन सत्ता में आते ही उन्होंने लोगों के सारे सपने तोड़ दिए. शायद यही वचन है जिनकी बात प्रधानमंत्री करते थे. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो देश का युवा नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहा है. उन्हें अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है. दूसरी और प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन मनाने में व्यस्त हैं.