चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने मंगलवार को बताया कि 23 मई को आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजे इस बार देरी से आएंगे. इसके लिए उन्होंने कई कारण भी बताए.
राजीव रंजन ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्ट बैलेट सिस्टम की गणना हरियाणा में पहली बार की जाएगी. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्ट बैलेट सिस्टम की गणना के लिए अलग प्रक्रिया होती है. पहले प्री काउंटिंग होती है, उसके बाद मतों की गणना होती है. इसलिए इन वोटों की गिनती में ज्यादा समय लगता है.
इसके अलावा काफी सर्विस वोटर्स के वोट इस बार आए हैं, जिनकी गिनती में भी समय लगेगा. वहीं ईवीएम के बाद वीवीपैट की गणना की जाएगी. 5 वीवीपैट की हर एक असेंबली सेगमेंट में गिनती होनी है. वीवीपैट की गणना ऑर्ब्जवर और रिटर्निंग ऑफिसर की मौजूदगी में मैन्युअली की जाएगी.