ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: 16 अप्रैल को जारी होगी अधिसूचना, 23 को नामांकन की अंतिम तिथि

11 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. 23 मई को नतीजे आएंगे.

author img

By

Published : Mar 11, 2019, 11:44 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है. इस बार सात चरणों में चुनाव होंगे. 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. 23 मई को नतीजे आएंगे. इसके लिए हरियाणा में 16 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी.

हरियाणा के संयुक्त मुख्य निवार्चन अधिकारी डॉक्टर इन्द्रजीत ने बताया कि आयोग लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अधिसूचना 16 अप्रैल को जारी करेगा.
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल होगी. दस्तावेजों की जांच 24 अप्रैल को की जाएगी. वहीं नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल होगी.

इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराने की तैयारी है. जबकि पिछली बार 9 चरणों में चुनाव हुए थे. 11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, फिर 19 मई को आखिरी चरण की वोटिंग होगी और 23 मई को नतीजे जारी किए जाएंगे. नतीजों के बाद 3 जून तक 17वीं लोकसभा का गठन हो जाएगा.

ये है पूरा शेड्यूल
पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर 11 अप्रैल को वोटिंग
दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर 18 अप्रैल को वोटिंग
तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग
चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग
पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर 6 मई को वोटिंग
छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को वोटिंग
सातवें चरण में 8 राज्यों की 29 सीटों पर 19 मई को वोटिंग

किस राज्य में कब वोटिंग

पहला चरण 11 अप्रैल: (20 राज्यों की 91 सीटें)

आंध्र प्रदेश 25, अरुणाचल 2, असम 5, बिहार 4, छत्तीसगढ़ 1, जम्मू-कश्मीर 2, महाराष्ट्र 7, मणिपुर 1, मेघालय 2, मिजोरम 1, नागालैंड 1, ओडिशा 4, सिक्किम 1, तेलंगाना 17, त्रिपुरा 1, उत्तर प्रदेश 8, उत्तराखंड 5, पश्चिम बंगाल 2, अंडमान निकोबार 1 , लक्षद्वीप 1

दूसरा चरण 18 अप्रैल: (13 राज्यों की 97 सीटें)

असम 5, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 3, जम्मू-कश्मीर 2, कर्नाटक 14, महाराष्ट्र 10, मणिपुर 1, ओडिशा 5, तमिलनाडु 39, त्रिपुरा 1, उत्तर प्रदेश 8, पश्चिम बंगाल 3 , पुद्दुचेरी 1

तीसरा चरण 23 अप्रैल: (14 राज्यों की 115 सीटें)

असम 4, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 7 सीटें, गुजरात 26, गोवा 2, जम्मू-कश्मीर 1, कर्नाटक 14, केरल 20, महाराष्ट्र 14, ओडिशा 6, उत्तर प्रदेश 10, पश्चिम बंगाल 5, दादर नागर हवेली 1, दमन दीव 1

चौथा चरण 29 अप्रैल: (9 राज्यों 71 सीटें)

बिहार 5, जम्मू-कश्मीर 1, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 6, महाराष्ट्र 17, ओडिशा 6, राजस्थान 13, उत्तर प्रदेश 13, पश्चिम बंगाल 8

पांचवां चरण 6 मई: (7 राज्यों की 51 सीटें)

बिहार 5, जम्मू कश्मीर 2, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 7, राजस्थान 12, उत्तर प्रदेश 14, पश्चिम बंगाल 7

छठवां चरण 12 मई: (7 राज्यों की 59 सीटें)

बिहार 8, हरियाणा 10, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 8, उत्तर प्रदेश 14, पश्चिम बंगाल 8, दिल्ली 7

सातवां चरण 19 मई: (8 राज्यों की 59 सीटें)

बिहार 8, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 8, पंजाब 13, चंडीगढ़ 1, पश्चिम बंगाल 9, हिमाचल 4, उत्तर प्रदेश 13

फिर 23 मई को चुनावी नतीजे घोषित होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जानकारी दी कि इस बार चुनाव में कुल 90 करोड़ वोटर होंगे. जिसमें 8.4 करोड़ नए वोटर्स होंगे. कुल वोटर में से 99.3 के पास वोटर आईडी फिलहाल मौजूद हैं. 1.5 करोड़ वोटर जुड़ेंगे जिनकी उम्र 18-19 साल की उम्र की है.


चुनाव आयुक्त ने बताया, पिछली बार 9 लाख मतदान केंद्र थे, इस बार 10 लाख पोलिंग बूथ होंगे. इस बार लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया गया है. ईवीएम के ट्रांसपोर्टेशन के लिए जिस गाड़ी का इस्तेमाल होगा वो जीपीएस इनेबल्ड होगा.

यहां तक की चुनाव आयोग की मोबाइल ऐप के जरिए लोग किसी भी तरह की आचार संहिता उल्लंघन की जानकारी दे सकेंगे. किसी भी तरह की शिकायत पर 100 घंटे के भीतर एक्शन लेने की बात भी की गई है. चुनाव आयोग ने ये भी कहा कि जो भी शिकायत करेंगे उनकी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है. इस बार सात चरणों में चुनाव होंगे. 11 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. 23 मई को नतीजे आएंगे. इसके लिए हरियाणा में 16 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी.

हरियाणा के संयुक्त मुख्य निवार्चन अधिकारी डॉक्टर इन्द्रजीत ने बताया कि आयोग लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अधिसूचना 16 अप्रैल को जारी करेगा.
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल होगी. दस्तावेजों की जांच 24 अप्रैल को की जाएगी. वहीं नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल होगी.

इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में कराने की तैयारी है. जबकि पिछली बार 9 चरणों में चुनाव हुए थे. 11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, फिर 19 मई को आखिरी चरण की वोटिंग होगी और 23 मई को नतीजे जारी किए जाएंगे. नतीजों के बाद 3 जून तक 17वीं लोकसभा का गठन हो जाएगा.

ये है पूरा शेड्यूल
पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर 11 अप्रैल को वोटिंग
दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर 18 अप्रैल को वोटिंग
तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग
चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग
पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर 6 मई को वोटिंग
छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को वोटिंग
सातवें चरण में 8 राज्यों की 29 सीटों पर 19 मई को वोटिंग

किस राज्य में कब वोटिंग

पहला चरण 11 अप्रैल: (20 राज्यों की 91 सीटें)

आंध्र प्रदेश 25, अरुणाचल 2, असम 5, बिहार 4, छत्तीसगढ़ 1, जम्मू-कश्मीर 2, महाराष्ट्र 7, मणिपुर 1, मेघालय 2, मिजोरम 1, नागालैंड 1, ओडिशा 4, सिक्किम 1, तेलंगाना 17, त्रिपुरा 1, उत्तर प्रदेश 8, उत्तराखंड 5, पश्चिम बंगाल 2, अंडमान निकोबार 1 , लक्षद्वीप 1

दूसरा चरण 18 अप्रैल: (13 राज्यों की 97 सीटें)

असम 5, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 3, जम्मू-कश्मीर 2, कर्नाटक 14, महाराष्ट्र 10, मणिपुर 1, ओडिशा 5, तमिलनाडु 39, त्रिपुरा 1, उत्तर प्रदेश 8, पश्चिम बंगाल 3 , पुद्दुचेरी 1

तीसरा चरण 23 अप्रैल: (14 राज्यों की 115 सीटें)

असम 4, बिहार 5, छत्तीसगढ़ 7 सीटें, गुजरात 26, गोवा 2, जम्मू-कश्मीर 1, कर्नाटक 14, केरल 20, महाराष्ट्र 14, ओडिशा 6, उत्तर प्रदेश 10, पश्चिम बंगाल 5, दादर नागर हवेली 1, दमन दीव 1

चौथा चरण 29 अप्रैल: (9 राज्यों 71 सीटें)

बिहार 5, जम्मू-कश्मीर 1, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 6, महाराष्ट्र 17, ओडिशा 6, राजस्थान 13, उत्तर प्रदेश 13, पश्चिम बंगाल 8

पांचवां चरण 6 मई: (7 राज्यों की 51 सीटें)

बिहार 5, जम्मू कश्मीर 2, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 7, राजस्थान 12, उत्तर प्रदेश 14, पश्चिम बंगाल 7

छठवां चरण 12 मई: (7 राज्यों की 59 सीटें)

बिहार 8, हरियाणा 10, झारखंड 4, मध्यप्रदेश 8, उत्तर प्रदेश 14, पश्चिम बंगाल 8, दिल्ली 7

सातवां चरण 19 मई: (8 राज्यों की 59 सीटें)

बिहार 8, झारखंड 3, मध्यप्रदेश 8, पंजाब 13, चंडीगढ़ 1, पश्चिम बंगाल 9, हिमाचल 4, उत्तर प्रदेश 13

फिर 23 मई को चुनावी नतीजे घोषित होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जानकारी दी कि इस बार चुनाव में कुल 90 करोड़ वोटर होंगे. जिसमें 8.4 करोड़ नए वोटर्स होंगे. कुल वोटर में से 99.3 के पास वोटर आईडी फिलहाल मौजूद हैं. 1.5 करोड़ वोटर जुड़ेंगे जिनकी उम्र 18-19 साल की उम्र की है.


चुनाव आयुक्त ने बताया, पिछली बार 9 लाख मतदान केंद्र थे, इस बार 10 लाख पोलिंग बूथ होंगे. इस बार लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 भी जारी किया गया है. ईवीएम के ट्रांसपोर्टेशन के लिए जिस गाड़ी का इस्तेमाल होगा वो जीपीएस इनेबल्ड होगा.

यहां तक की चुनाव आयोग की मोबाइल ऐप के जरिए लोग किसी भी तरह की आचार संहिता उल्लंघन की जानकारी दे सकेंगे. किसी भी तरह की शिकायत पर 100 घंटे के भीतर एक्शन लेने की बात भी की गई है. चुनाव आयोग ने ये भी कहा कि जो भी शिकायत करेंगे उनकी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

हरियाणा में लोकसभा-2019 के आम चुनाव के लिए अधिसूचना 16 अप्रैल को जारी की जाएगी 

23 अप्रैल  होगी नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 

दस्तावेजों की जांच 24 अप्रैल को की जाएगी 
 
 26 अप्रैल होगी नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि   

election commission haryana -

भारत चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार लोकसभा-2019 के आम चुनाव के लिए हरियाणा राज्य में 12 मई, 2019 को 6वें चरण में मतदान होंगे । आयोग की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है । हरियाणा के संयुक्त मुख्य निवार्चन अधिकारी डॉ० इन्द्रजीत ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा हरियाणा में लोकसभा-2019 के आम चुनाव के लिए अधिसूचना 16 अप्रैल 2019 को जारी की जाएगी । उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, 2019 है । दस्तावेजों की जांच 24 अप्रैल , 2019 को की जाएगी । नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल, 2019 है । उन्होंने बताया कि 12 मई 2019 को राज्य में 10 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होंगे और मतों की गणना 23 मई 2019 को की जाएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.