ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच 162 रूपये सस्ता हुआ LPG रसोई गैस सिलेंडर, यहां जानें नए दाम

लॉकडाउन के बीच उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती हुई है. ये कटौती लगातार तीसरी बार हुई है. प्रति सिलेंडर करीब 162 रुपये सस्ता हो गया है.

non subsidized lpg gas cylinder price reduced by 162 rupees during lockdown
लॉकडाउन के बीच 162 रूपये सस्ता हुआ LPG रसोई गैस सिलेंडर, यहां जानें नए दाम
author img

By

Published : May 1, 2020, 4:02 PM IST

चंडीगढ़ः वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच खाना पकाने की गैस एलपीजी का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी खबर है. शुक्रवार यानी 1 मई से गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 162 रुपए की बड़ी कमी की गई है. तेल विपणन कंपनियों के अनुसार ये नई दरें आज से लागू हो गई हैं.

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मई महीने की पहली तारीख को आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर सस्‍ते हुए हैं. ये लगातार चौथा महीना है जब गैर सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमतों में कटौती की गई है.

हरियाणा में सिलेंडर के दाम

लगातार तीसरी बार एलपीजी सिलेंडर की कीमत कटौती की गई है. मई महीने में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 162.50 की कटौती की गई है. तेल विपणन कंपनियां हर महीने की एक तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती है. इस कटौती के बाद हरियाणा में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 750 रुपये से घटकर 588 हो गई है.

इन शहरों में सिलेंडर के दाम

दिल्ली में गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 162.50 रुपए कम होकर पहले के 744 रुपए से मई महीने के लिए 581.50 रुपए प्रति सिलेंडर का हो गया है. मुंबई में नई दर 579 रुपए प्रति सिलेंडर होगी. गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर कोलकाता में 584.50 रुपए और चेन्नई में 569.50 रुपए का मिलेगा. सरकार रसोई गैस उपभोक्ता को एक वित्त वर्ष में 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर देती है और इससे अधिक की मांग पर बाजार कीमत देनी पड़ती है.

ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद-बदरपुर बॉर्डर बंद के चौथे दिन बढ़ी सख्ती, यहां जानें किसे मिलेगी छूट

कमर्शियल गैस सिलेंडर भी हुआ सस्ता

घरेलू रसोई गैस के अलावा कमर्शियल गैस की कीमतों में भी बड़ी कटौती की गई है. राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाली कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 256 रुपए की कटौती हुई है और ये 1029.50 रुपए का हो गया है. इसी प्रकार से कोलकाता में ये 1086.00 रुपए का हो गया है. मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 978 रुपए और चेन्नई में 1144.50 रुपए का हो गया है.

चंडीगढ़ः वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच खाना पकाने की गैस एलपीजी का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी खबर है. शुक्रवार यानी 1 मई से गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 162 रुपए की बड़ी कमी की गई है. तेल विपणन कंपनियों के अनुसार ये नई दरें आज से लागू हो गई हैं.

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मई महीने की पहली तारीख को आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना-सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर सस्‍ते हुए हैं. ये लगातार चौथा महीना है जब गैर सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमतों में कटौती की गई है.

हरियाणा में सिलेंडर के दाम

लगातार तीसरी बार एलपीजी सिलेंडर की कीमत कटौती की गई है. मई महीने में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 162.50 की कटौती की गई है. तेल विपणन कंपनियां हर महीने की एक तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती है. इस कटौती के बाद हरियाणा में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 750 रुपये से घटकर 588 हो गई है.

इन शहरों में सिलेंडर के दाम

दिल्ली में गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 162.50 रुपए कम होकर पहले के 744 रुपए से मई महीने के लिए 581.50 रुपए प्रति सिलेंडर का हो गया है. मुंबई में नई दर 579 रुपए प्रति सिलेंडर होगी. गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर कोलकाता में 584.50 रुपए और चेन्नई में 569.50 रुपए का मिलेगा. सरकार रसोई गैस उपभोक्ता को एक वित्त वर्ष में 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर देती है और इससे अधिक की मांग पर बाजार कीमत देनी पड़ती है.

ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद-बदरपुर बॉर्डर बंद के चौथे दिन बढ़ी सख्ती, यहां जानें किसे मिलेगी छूट

कमर्शियल गैस सिलेंडर भी हुआ सस्ता

घरेलू रसोई गैस के अलावा कमर्शियल गैस की कीमतों में भी बड़ी कटौती की गई है. राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाली कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 256 रुपए की कटौती हुई है और ये 1029.50 रुपए का हो गया है. इसी प्रकार से कोलकाता में ये 1086.00 रुपए का हो गया है. मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 978 रुपए और चेन्नई में 1144.50 रुपए का हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.