ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने सर्वोच्च पुरस्कारों के लिए नामांकन किए आमंत्रित, ये है आखिरी तारीख - हरियाणा पद्म पुरस्कार नामांकन

हरियाणा सरकार ने 26 जनवरी, 2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं.

haryana padma awards nomination
haryana padma awards nomination
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 7:30 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 26 जनवरी, 2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामत: पद्मश्री, पद्म भूषण एवं पद्म विभूषण जोकि सर्वोच्च नागरिक सम्मान हैं, के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं. इस संबंध में मुख्य सचिव विजय वर्धन द्वारा राज्य के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, मंडलायुक्तों तथा सभी उपायुक्तों को भेजे गए एक पत्र में कहा गया है कि वे पद्म पुरस्कार प्रदान करने संबंधी अपनी सिफारिश राज्य सरकार को 16 अगस्त, 2021 तक cs@hry.nic.in अथवा politicalbranch@gmail.com पर आनलाइन भेज सकते हैं.

उन्होंने बताया कि केवल ऑनलाइन भेजी गई सिफारिशों पर ही विचार किया जाएगा और निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाली किसी भी सिफारिश पर विचार नहीं किया जाएगा. इस संबंध में प्रत्येक सिफारिश के साथ संबंधित व्यक्ति का पूरा नाम, पता, जन्म तिथि, उस व्यक्ति के जीवन की प्रमुख घटनाओं व उसके वर्तमान व्यवसाय या पद का विवरण पत्र के साथ दिए प्रोफार्मा में भरकर इस प्रकार दिया जाए कि वह प्रकाशित किया जा सके.

अपनी सिफारिशों या नामांकनों की पहचान करने, उन पर विचार करने और उन्हें अंतिम रूप देने के लिए वे एक विशेष सर्च कमेटी गठित कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों की सिफारिश की गई है, उनकी आजीवन उपलब्धियों को देखते हुए वे इन पुरस्कारों के लिए पूर्ण रूप से योग्य होने चाहिए. चयन का मानदंड 'एक्सीलेंस प्लस' होना चाहिए और इन पुरस्कारों के लिए व्यक्ति की सिफारिश करते समय उच्चतम मानकों का पालन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- ये होगा हिसार एयरपोर्ट का नाम, हरियाणा सरकार ने किया नामकरण

पुरस्कार के लिए अनुशंसित व्यक्ति की उपलब्धियों में सार्वजनिक सेवा का भाव होना अनिवार्य है. चूंकि पद्म पुरस्कार देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है, इसलिए किसी भी व्यक्ति के नाम की सिफारिश करने से पहले इस बात पर गौर करना आवश्यक है कि उसने अपने संबंधित कार्य क्षेत्र में कोई राष्ट्रीय पुरस्कार या राज्य पुरस्कार प्राप्त किया हो. पुरस्कार के लिए महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं जनजातियों, दिव्यांगों आदि में से प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान करने के प्रयास किए जाने चाहिए.

इसके अतिरिक्त, भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार, मानवाधिकारों की सुरक्षा, वन्य जीव संरक्षण एवं सुरक्षा जैसे अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को भी ये पुरस्कार दिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोड़कर, सार्वजनिक क्षेत्र के उपफ्मों में काम करने वाले कर्मचारियों समेत सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कारों के लिए पात्र नहीं होंगे.

पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन या सिफारिशें इस उद्देश्य के लिए बनाए गए आनलॉइन पोर्टल www.padmaawards.gov.in पर ही प्राप्त किए जाएंगे. नामांकनों या सिफारिशों में पोर्टल पर उपलब्ध फार्मेट में दिए अनुसार सभी प्रासंगिक विवरण होने चाहिए जिसमें उस व्यक्ति के क्षेत्र या संकाय में उसकी प्रतिष्ठित और असाधारण उपलब्धियों या सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए. किसी व्यक्ति की ऑनलाइन सिफारिश करते समय यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी आवश्यक विवरण पूरी तरह से भरे हुए हों. ऑनलाइन सिफारिश करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने पत्रकारों को दी बड़ी सौगात, अब मुफ्त मिलेगी ये सुविधा

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 26 जनवरी, 2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों नामत: पद्मश्री, पद्म भूषण एवं पद्म विभूषण जोकि सर्वोच्च नागरिक सम्मान हैं, के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं. इस संबंध में मुख्य सचिव विजय वर्धन द्वारा राज्य के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, मंडलायुक्तों तथा सभी उपायुक्तों को भेजे गए एक पत्र में कहा गया है कि वे पद्म पुरस्कार प्रदान करने संबंधी अपनी सिफारिश राज्य सरकार को 16 अगस्त, 2021 तक cs@hry.nic.in अथवा politicalbranch@gmail.com पर आनलाइन भेज सकते हैं.

उन्होंने बताया कि केवल ऑनलाइन भेजी गई सिफारिशों पर ही विचार किया जाएगा और निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाली किसी भी सिफारिश पर विचार नहीं किया जाएगा. इस संबंध में प्रत्येक सिफारिश के साथ संबंधित व्यक्ति का पूरा नाम, पता, जन्म तिथि, उस व्यक्ति के जीवन की प्रमुख घटनाओं व उसके वर्तमान व्यवसाय या पद का विवरण पत्र के साथ दिए प्रोफार्मा में भरकर इस प्रकार दिया जाए कि वह प्रकाशित किया जा सके.

अपनी सिफारिशों या नामांकनों की पहचान करने, उन पर विचार करने और उन्हें अंतिम रूप देने के लिए वे एक विशेष सर्च कमेटी गठित कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों की सिफारिश की गई है, उनकी आजीवन उपलब्धियों को देखते हुए वे इन पुरस्कारों के लिए पूर्ण रूप से योग्य होने चाहिए. चयन का मानदंड 'एक्सीलेंस प्लस' होना चाहिए और इन पुरस्कारों के लिए व्यक्ति की सिफारिश करते समय उच्चतम मानकों का पालन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- ये होगा हिसार एयरपोर्ट का नाम, हरियाणा सरकार ने किया नामकरण

पुरस्कार के लिए अनुशंसित व्यक्ति की उपलब्धियों में सार्वजनिक सेवा का भाव होना अनिवार्य है. चूंकि पद्म पुरस्कार देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है, इसलिए किसी भी व्यक्ति के नाम की सिफारिश करने से पहले इस बात पर गौर करना आवश्यक है कि उसने अपने संबंधित कार्य क्षेत्र में कोई राष्ट्रीय पुरस्कार या राज्य पुरस्कार प्राप्त किया हो. पुरस्कार के लिए महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं जनजातियों, दिव्यांगों आदि में से प्रतिभावान व्यक्तियों की पहचान करने के प्रयास किए जाने चाहिए.

इसके अतिरिक्त, भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार, मानवाधिकारों की सुरक्षा, वन्य जीव संरक्षण एवं सुरक्षा जैसे अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को भी ये पुरस्कार दिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को छोड़कर, सार्वजनिक क्षेत्र के उपफ्मों में काम करने वाले कर्मचारियों समेत सरकारी कर्मचारी पद्म पुरस्कारों के लिए पात्र नहीं होंगे.

पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन या सिफारिशें इस उद्देश्य के लिए बनाए गए आनलॉइन पोर्टल www.padmaawards.gov.in पर ही प्राप्त किए जाएंगे. नामांकनों या सिफारिशों में पोर्टल पर उपलब्ध फार्मेट में दिए अनुसार सभी प्रासंगिक विवरण होने चाहिए जिसमें उस व्यक्ति के क्षेत्र या संकाय में उसकी प्रतिष्ठित और असाधारण उपलब्धियों या सेवाओं का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए. किसी व्यक्ति की ऑनलाइन सिफारिश करते समय यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी आवश्यक विवरण पूरी तरह से भरे हुए हों. ऑनलाइन सिफारिश करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने पत्रकारों को दी बड़ी सौगात, अब मुफ्त मिलेगी ये सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.