चंडीगढ़: मॉनसून शुरू होते ही जलभराव और जाम(Water logging and jam) लोगों के लिए समस्या पैदा कर देता है, लेकिन इस बार पानी की निकासी के लिए नगर निगम ने अच्छे प्रबंध किए हैं. पूरे चंडीगढ़ में अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम बनाया गया है. जहां से बारिश का पानी निकल सके.
जाम और जलभराव के बारे में चंडीगढ़ के मेयर रवि कांत शर्मा(Chandigarh Mayor Ravi Kant Sharma) का कहना है कि इस बार कहीं से भी जलभराव की शिकायत नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि शहर में कई इलाके ऐसे हैं जहां पर देखरेख का काम चंडीगढ़ प्रशासन का है. चंडीगढ़ प्रशासन अपने स्तर पर मानसून को लेकर तैयारी कर रहा है. जिससे कि लोगों को किसी भी तरह की समस्या ना आए.
ये भी पढ़ें: हल्की बारिश से अटेली मंडी में हुआ जलभराव, व्यापारी और किसान परेशान
चंडीगढ़ के मेयर रवि कांत शर्मा ने बताया कि शहर में कहीं भी बारिश का पानी जमा ना हो इसके लिए हम काम कर रहे हैं. जिन सड़कों और चौराहों पर ज्यादा पानी जमा होता है वहां पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: बारिश के बाद हुआ जलभराव, लोगों को हुई परेशानी