चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए अब चंडीगढ़ प्रशासन ने और सख्ती बरतने का फैसला लिया है. प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है. नाइट कर्फ्यू का समय शाम 6 बजे से सबह 5 बजे तक लागू रहेगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले चंडीगढ़ कोविड अस्पताल के इंचार्ज, शादियों और रैलियों ने बढ़ाई मुश्किलें
बता दें कि प्रशासन ने सभी दुकानों और शोरूम को शाम 5:30 बजे तक बंद कर देने के निर्देश दिए थे, ताकि जो लोग घरों से बाहर खरीदारी करने के लिए निकले हैं. वो शाम 6:00 बजे तक अपने अपने घर पहुंच जाएं. शाम 6:00 बजे के बाद अगर कोई दुकान खुली मिलती है या कोई व्यक्ति सड़क पर बेवजह घूमता हुआ पाया जाता है तो उसका पुलिस की तरफ से तुरंत चालान कर दिया जाएगा. बदला हुआ नाइट कर्फ्यू का समय अगले आदेश तक जारी रहेगा.