चंडीगढ़: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को हरियाणा के कई जिलों में गैंगस्टर से लेकर नेताओं के घर पर ताबड़तोड़ छापा मारा. बताया जा रहा है कि नक्सली, टेरर फंडिंग और गैंगस्टरों के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन तोड़ने के मकसद से ये कार्रवाई की जा रही है. हरियाणा में सिरसा, सोनीपत, बहादुरगढ़ और करनाल समेत कई जिलों में सुबह एनआईए ने रेड डाली. एनआईए की टीम पहले भी कई गैंगस्टरों के घर पर ऐसी कार्रवाई कर चुकी है.
जानकारी के मुताबिक सिरसा के मंडी डबवाली में कांग्रेसी नेता जग्गा सिंह बराड़ के घर पर भी एनआईए की टीम ने रेड की. वहीं करनाल के सेक्टर 13 एक्सटेंशन में रहने वाले गुरुतेज सिंह खालसा के घर भी NIA की टीम पहुंची. गुरुतेज के परिवार से जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है. इसके अलावा झज्जर जिले के बहादुरगढ़ की भगत सिंह कॉलोनी में भी एनआईए ने छापा मारा. एनआईए और हरियाणा एसटीएफ एक साथ कई जगह पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही हैं. एनआईए ने नीरज बवाना गैंग के भूपेंद्र उर्फ खली के घर पर भी रेड की है. भूपेंद्र पर लूट और छिनैती समेत कई मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में NIA की छापेमारी, गैंगस्टर काला जठेड़ी की पत्नी और काला राणा के पिता को हिरासत में लिया
करीब 7 महीने पहले भी एनआईए की टीम ने भूपेंद्र के गांव डीघल और भगत सिंह कॉलोनी स्थित उसके घर पर ये कार्रवाई की थी. एनआईए ने बदमाशों को नोटिस जारी करके जवाब मांगा था. जवाब से सन्तुष्ठ नहीं होने पर ही एनआईए ने रेड की थी. संगठित अपराध की कमर तोड़ने के लिए लगातार ये छपेमारी हो रही है. एनआईए के साथ हरियाणा एसटीएफ की टीम भी मौजूद है.
इन जिलों के अलावा एनआईए की टीम सोनीपत जिले में हरियाणा के कुख्यात बदमाश अक्षय पलड़ा के गांव पलड़ा और सोनू नाम के बदमाश के गांव पिनाना भी पहुंची. नक्सली, टेरर फंडिंग समेत कई मामलों की छानबीन में हरियाणा में दर्जन भर से ज्यादा बदमाशों के ठिकानों पर एनआईए की कार्रवाई चल रही है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शूटर काला जठेड़ी के गांव जठेड़ी भी एनआईए की एक टीम पहुंची है. जठेड़ी में काला जठेड़ी से जुड़े दीपक उर्फ काचा और तरुण उर्फ जॉनी के घर पर छापेमारी चल रही है.
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर-खालिस्तानी टेरर लिंक: दिल्ली-NCR में 32, पंजाब में 65 और राजस्थान में 18 ठिकानों पर NIA के छापे