चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा परिसर में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर व संतोष यादव ने रामनारायण यादव के द्वारा लिखी पुस्तक कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ़ इंडिया का विमोचन किया. हरियाणा विधानसभा की प्रेस गैलरी में पुस्तक के विमोचन अवसर पर कंवर पाल गुज्जर व संतोष यादव ने संबोधित किया. लेखक और प्रकाशक की सराहना भी की. रामनारायण यादव की बुक संविधान की पुस्तकों की श्रेणी में 2019 की प्रथम पुस्तक है.
इस पुस्तक में संविधान संबंधित एक्ट, जम्मू एवं कश्मीर संबंधी संविधान के प्रावधान वह इस बारे राष्ट्रपति के आदेश संविधान में किए गए सभी 103 संशोधन का विवरण मौजूद है. साथ ही संवैधानिक व संसदीय शब्दावली को भी प्रभावित किया गया है.
इससे पहले भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साल 2016 में रामनारायण यादव द्वारा लिखित पुस्तक पब्लिक पास एंड इट्स मैनेजमेंट का विमोचन किया था. वह पुस्तक संसदीय प्रणाली में हरियाणा विधानसभा द्वारा किए 50 साल के कार्यों के संबंध में थी.