चंडीगढ़: चंडीगढ़ से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर 24 घंटे फ्लाइट का संचालन शुरू हो गया है. जिससे अब रात में भी फ्लाइट्स का संचालन किया जा सकेगा. इसके अलावा नए समर शेड्यूल में चंडीगढ़ से नई 10 फ्लाइट्स को भी जोड़ा जा रहा है. जिससे चंडीगढ़ की दूसरे शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी.
हर साल मार्च में आता है एयरपोर्ट का समय शेड्यूल
चंडीगढ़ एयरपोर्ट का समय शेड्यूल हर साल मार्च महीने में आता है. जिसमें इस बार 10 नई फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी. सभी 10 फ्लाइट्स घरेलू होंगी. जो चंडीगढ़ से उड़ान भरेंगी. जिनमें लखनऊ, पटना, बागडोगरा, हैदराबाद, इंदौर, पुणे, दिल्ली और गुवाहाटी की फ्लाइट शामिल है. नए समर शेड्यूल में चंडीगढ़ से बैंकों की सीधी साइट शुरू होने की भी उम्मीद है. जो कुछ समय पहले बंद कर दी गई थी.