चंडीगढ़: राम दरबार के कचरे में सफाई के दौरान बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. कचरे की सफाई कर रहे सफाई कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने नवजात बच्ची के शव तो जीएमसीएच सेक्टर-32 की मोर्चरी में रखवा कर अज्ञात के खिलाफ डीडीआर दर्ज कर लिया है.
मौके पर मौजूद सफाई कर्मचारी ने बताया कि वो रोज की तरह सफाई का काम कर रहा था. उसने कचरे के ढेर के पास बच्ची का शव पड़ा देखा. जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. उसने बताया कि शव के आसपास कुत्ते भी घूम रहे थे जिन्हें उसने वहां से भगाया, लेकिन बच्ची के शव के ऊपर कुत्ते के दातों के निशान थे.
ये भी पढ़िए: आर्थिक पैकेज होगा हरियाणा के 1,00,000 MSMEs के लिए संजीवनी!
पुलिस के मुताबिक बच्ची का शव कुछ दिन पुराना लग रहा है. बच्ची की शिनाख्त के लिए शहर के सरकारी अस्पताल, जीएमसीएच-32 और जीएमएसएच-16 में जन्म लेने वाले बच्चों के वार्ड में रजिस्टर चेक किए जा रहे हैं. इस दौरान पैदा होने वाले बच्चों की लिस्ट लेकर पुलिस उनके घर वेरिफिकेशन भी करने जाएगी, ताकि बच्ची की शिनाख्त हो सके.