ETV Bharat / state

IAS ऑफिसर नवराज संधू बनी हरियाणा की नई गृह सचिव, सेवानिवृत्त हुए एस.एस. प्रसाद - मुख्य सचिव

बुधवार को हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवराज संधू को गृह सचिव नियुक्त किया. साल 1984 बैच की हरियाणा कैडर की अधिकारी नवराज संधू को अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है.

IAS ऑफिसर नवराज संधू
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 11:31 PM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवराज संधू को गृह सचिव नियुक्त किया है. एसीएस एस.एस. प्रसाद बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए, जिसके बाद रिक्त पद पर ये तैनाती की गई है.

संधू समेत 7 IAS अधिकारियों के तबादला

गृह विभाग के अलावा संधू को न्याय विभाग के प्रशासन, जेल, आपराधिक जांच की जिम्मेदारी भी दी गई है. एक महीने पहले आईएएस अधिकारी केशनी आनंद अरोड़ा राज्य की मुख्य सचिव नियुक्त की गयी थी. संधू के अलावा हरियाणा सरकार ने बुधवार को छह आईएएस अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग का आदेश भी जारी किए हैं.

करियर की शुरुआत

नवराज संधु ने साल 1984 में भारतीय प्रशासनिक सेवा ज्वाइन की थी. वे अपने बैच में तीसरे रैंक पर थीं, वहीं महिलाओं के बीच टॉपर रही. उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की है. राजनीतिक विज्ञान के साथ उन्होंने सामाजिक विज्ञान में भी स्वर्ण पदक हासिल किया है. संधू ने अपने करियर की शुरूआत नारायणगढ़ और अंबाला में बतौर एसडीएम की. इसके बाद वह रेवाड़ी और अंबाला की उपायुक्त भी रह चुकी हैं. उन्होंने सरकारी सेवा के दौरान विभिन्न पदों पर कार्य किया है.

इन पदों को भी संभाल चुकी हैं संधू

उन्हें बीपीएस महिला विश्वविद्यालय सोनीपत में बतौर कुलपति कार्य करने का भी अवसर मिला. उन्होंने विभिन्न विभागों में प्रधान सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव जैसे कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयूष और सहकारिता में काम किया है. उन्होंने पंचायत विभाग के कार्यकाल के दौरान पंचायती चुनावों में उम्मीदवारों के लिए शिक्षा को अनिवार्य किया. हालांकि नवराज संधू का कार्यकाल भी 2 महीने के बाद ही पूरा हो रहा है और वह भी सेवानिवृत्त होंगी.

चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवराज संधू को गृह सचिव नियुक्त किया है. एसीएस एस.एस. प्रसाद बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए, जिसके बाद रिक्त पद पर ये तैनाती की गई है.

संधू समेत 7 IAS अधिकारियों के तबादला

गृह विभाग के अलावा संधू को न्याय विभाग के प्रशासन, जेल, आपराधिक जांच की जिम्मेदारी भी दी गई है. एक महीने पहले आईएएस अधिकारी केशनी आनंद अरोड़ा राज्य की मुख्य सचिव नियुक्त की गयी थी. संधू के अलावा हरियाणा सरकार ने बुधवार को छह आईएएस अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग का आदेश भी जारी किए हैं.

करियर की शुरुआत

नवराज संधु ने साल 1984 में भारतीय प्रशासनिक सेवा ज्वाइन की थी. वे अपने बैच में तीसरे रैंक पर थीं, वहीं महिलाओं के बीच टॉपर रही. उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की है. राजनीतिक विज्ञान के साथ उन्होंने सामाजिक विज्ञान में भी स्वर्ण पदक हासिल किया है. संधू ने अपने करियर की शुरूआत नारायणगढ़ और अंबाला में बतौर एसडीएम की. इसके बाद वह रेवाड़ी और अंबाला की उपायुक्त भी रह चुकी हैं. उन्होंने सरकारी सेवा के दौरान विभिन्न पदों पर कार्य किया है.

इन पदों को भी संभाल चुकी हैं संधू

उन्हें बीपीएस महिला विश्वविद्यालय सोनीपत में बतौर कुलपति कार्य करने का भी अवसर मिला. उन्होंने विभिन्न विभागों में प्रधान सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव जैसे कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयूष और सहकारिता में काम किया है. उन्होंने पंचायत विभाग के कार्यकाल के दौरान पंचायती चुनावों में उम्मीदवारों के लिए शिक्षा को अनिवार्य किया. हालांकि नवराज संधू का कार्यकाल भी 2 महीने के बाद ही पूरा हो रहा है और वह भी सेवानिवृत्त होंगी.

Intro:एंकर -
राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन और चक्कबंदी विभागों की अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त व मत्स्य विभागों की अतिरिक्त मुख्य सचिव नवराज संधू को राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन और चक्कबंदी विभागों की अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त को उनके कार्यभार के साथ साथ गृह , कारागार, आपराधिक निरीक्षण एवं प्रशासनिक न्याय विभागों की अतिरिक्त मुख्य सचिव लगाया गया है । नवराज संधू 1984 बैच की आईएएस अधिकारी है । हालांकि 2 महीने बाद वो सेवनिर्वित हों रही है ।
Body:नवराज संधु ने वर्ष 1984 में भारतीय प्रशासनिक सेवा ज्वाइन की थी और वे उस बैच में तीसरे रैंक पर थी तथा महिलाओं के बीच टॉपर रहीं । उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान (स्वर्ण पदक) में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की । उन्होंने सामाजिक विज्ञान में भी स्वर्ण पदक हासिल किया है । सेवा के दौरान उन्होंने आस्ट्रेलिया के क्वींसलेंड विश्वविद्यालय से एमबीए की उपाधि हासिल की है । संधू ने अपने कैरियर की शुरूआत नारायणगढ और अम्बाला में बतौर एसडीएम की । इसके पश्चात वे रेवाड़ी और अम्बाला की उपायुक्त भी बनी । उन्होंने सरकारी सेवा के दौरान विभिन्न पदों पर कार्य किया है । उन्होंने सेकैण्डरी शिक्षा में निदेशक, श्रमायुक्त, हरियाणा पर्यटन निगम की प्रबन्ध निदेशक, हरियाणा डेरी विकास निगम की प्रबन्ध निदेशक और कृषि विपणन बोर्ड में मुख्य प्रशासक के पद पर कार्य किया है । उन्हें बीपीएस महिला विश्वविद्यालय सोनीपत में बतौर कुलपति कार्य करने का भी अवसर मिला । उन्होंने विभिन्न विभागों में प्रधान सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव जैसेकि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयूष और सहकारिता में काम किया ।वह वर्ष 2014-17 के दौरान पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव रही हैं । उन्हें विभिन्न सामाजिक क्षेत्र के मुद्दों पर भी काम करने का अनुभव है, जैसेकि महिला सशक्तिकरण, आईएमआर व एमएमआईआर के स्वास्थ्य बिंदुओं में वृद्धि और गरीबी उन्मूलन हैं । पंचायत विभाग के कार्यकाल के दौरान पंचायती चुनावों में उम्मीदवारों के लिए शिक्षा को अनिवार्य किया गया और हरियाणा ओडीएफ में चौथा राज्य बना । उन्होंने 13 नवम्बर, 2017 से 2 जुलाई, 2019 के दौरान सतर्कता विभाग का भी कार्यभार सम्भाला है । राजस्व, आपदा प्रबन्धन, चक्कबंदी, गृह, कारागार, आपराधिक निरीक्षण और प्रशासनिक न्याय विभागों का कार्यभार सम्भाल रही हैं ।Conclusion:नवराज संधू को हरियाणा ले ग्रह सचिव नियुक्त किया गया है । 1984 बैच की आईएएस अधिकारी नवराज संधू ने अपने कैरियर की शुरूआत नारायणगढ और अम्बाला में बतौर एसडीएम से की । जबकि हरियाणा में कई प्रमुख पदों को संभाला है। उन्होंने पंचायत विभाग के कार्यकाल के दौरान पंचायती चुनावों में उम्मीदवारों के लिए शिक्षा को अनिवार्य किया और हरियाणा ओडीएफ में चौथा राज्य बना । हालांकि नवराज संधू का 2 महीने के बाद कार्यकाल पूरा हो रहा है वो सेवनिर्वित होंगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.