ETV Bharat / state

शहर की पार्किंग वसूलेगा नगर निगम, चेक बाउंस होने के बाद निगम ने कंपनी से वापस लिया कॉन्ट्रैक्ट

काफी उठापटक और कोर्ट कचहरी के बाद आखिरकार चंडीगढ़ के पार्किंग स्थल आर्य इंफ्रा कंपनी की पेड पार्किंग से मुक्त हो गए हैं. डेढ़ करोड़ रुपए के चेक बाउंस होने के बाद निगम ने कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है.

author img

By

Published : Feb 19, 2019, 9:26 PM IST

शहर की पार्किंग वसूलेगा नगर निगम

चंडीगढ़: शहर भर की 25 पेड पार्किंग की जिम्मेदारी अब निगम ने अपने हाथों में रहेगी. पेड पार्किंग में राहत देते हुए समय सीमा भी हटा ली गई है. यानी अब शहर की 21 साइट पर पेड पार्किंग के लिए दो पहिया वाहन चालकों से ₹10 और चार पहिया वाहन चालकों के से ₹20 वसूले जाएंगे लेकिन वह खड़े करने की समय सीमा नहीं रहेगी. वहीं शहर की कुछ जगह जैसे कि एलांते मॉल, पिकाडली, फन रिपब्लिक आदि कुछ ऐसी ही साइट्स है जहां पार्किंग की कीमते कुछ ज्यादा रहेंगी.


गौरतलब है कि निगम ने आर्य टोल कंपनी से शहर की 25 पेड पार्किंग का ठेका 5 वर्षों के लिए लिया था जिसके लिए कंपनी हर वर्ष 14.70 करोड़ रुपए का भुगतान कर रही थी. लेकिन इस बार 15 फरवरी को चेक बाउंस होने के बाद निगम ने यह फैसला लिया है.


अब कंपनी के कर्मचारियों पर तलवार लटक रही है. सूत्रों के अनुसार निगम पेड पार्किंग के कारिदों को अपने अधीन काम करवा सकता है. जबकि महापौर के अनुसार कर्मचारियों को लेकर निगम में बैठक बुलाई जा सकती है. इस विषय पर सीनियर डिप्टी मेयर हरदीप सिंह ने कहा कि कंपनी का चेक बाउंस होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है और कर्मचारियों के लिए बैठक अंतिम फैसला लिया जाएगा.

चंडीगढ़: शहर भर की 25 पेड पार्किंग की जिम्मेदारी अब निगम ने अपने हाथों में रहेगी. पेड पार्किंग में राहत देते हुए समय सीमा भी हटा ली गई है. यानी अब शहर की 21 साइट पर पेड पार्किंग के लिए दो पहिया वाहन चालकों से ₹10 और चार पहिया वाहन चालकों के से ₹20 वसूले जाएंगे लेकिन वह खड़े करने की समय सीमा नहीं रहेगी. वहीं शहर की कुछ जगह जैसे कि एलांते मॉल, पिकाडली, फन रिपब्लिक आदि कुछ ऐसी ही साइट्स है जहां पार्किंग की कीमते कुछ ज्यादा रहेंगी.


गौरतलब है कि निगम ने आर्य टोल कंपनी से शहर की 25 पेड पार्किंग का ठेका 5 वर्षों के लिए लिया था जिसके लिए कंपनी हर वर्ष 14.70 करोड़ रुपए का भुगतान कर रही थी. लेकिन इस बार 15 फरवरी को चेक बाउंस होने के बाद निगम ने यह फैसला लिया है.


अब कंपनी के कर्मचारियों पर तलवार लटक रही है. सूत्रों के अनुसार निगम पेड पार्किंग के कारिदों को अपने अधीन काम करवा सकता है. जबकि महापौर के अनुसार कर्मचारियों को लेकर निगम में बैठक बुलाई जा सकती है. इस विषय पर सीनियर डिप्टी मेयर हरदीप सिंह ने कहा कि कंपनी का चेक बाउंस होने की वजह से यह निर्णय लिया गया है और कर्मचारियों के लिए बैठक अंतिम फैसला लिया जाएगा.

एंकर - सिरसा में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर भारत मुर्दाबाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने का मामला सामने आया है। मामला सिरसा के गांव बणी का बताया जा रहा है और आरोपी युवक की पहचान जगदेव सिंह निवासी बणी के रूप में हुई है। जब ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर देश के खिलाफ मैसेज देखे तो लोगों में आरोपी के खिलाफ रोष  पैदा हो गया। लोगों ने भरी पंचायत में आरोपी युवक को बुलवाया और उससे माफ़ी भी मंगवाई। फ़िलहाल ग्रामीणों ने  सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।

विओ 1 पिछले दिनों पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारतीय जवानो  पर हुए हमले के बाद देश के हर कोने में लोगो में पाकिस्तान के खिलाफ रोष है। ऐसे में सिरसा के गांव बणी का एक युवक जिसने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत मुर्दाबाद के नारे लिखने से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुचाई है। ग्रामीणों ने मामले की गंभीरता देख आरोपी को तुरंत ढूंढकर उसे गांव में ही पंचायत में बुलाया और उसे इस हरकत के लिए माफी भी मंगवाई। 
हालांकि जब हमने ग्रामीणों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने बात करने से मना कर दिया और कहा कि उसने और उसके परिवार ने सब के सामने माफी मांग ली है। 

वोल-2 वहीं गांव के एक छात्र प्रवीण अत्री और दीपक ने बताया कि गांव बणी के युवक जगदेव द्वारा सोशल मीडिया पर भारत मुर्दाबाद व पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने के बारे में ग्रामीणों को जैसे ही जानकारी मिली तो ग्रामीणों में आरोपी के खिलाफ आक्रोश बढ गया। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ संदेश लिखने के बाद उनकी भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाय।

बाईट - प्रवीण अत्री, ग्रामीण।

Download link 
https://we.tl/t-KKx2SW1S1D
7 files 
IMG-20190218-WA0025.jpg 
SIRSA DISPUTE IN SOCIAL MEDIA - BYTE 2 .wmv 
IMG-20190218-WA0027.jpg 
IMG-20190218-WA0022.jpg 
SIRSA DISPUTE IN SOCIAL MEDIA - SHOT VIRAL VIDEO.wmv 
+ 2 more
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.