चंडीगढ़: हरियाणा समेत पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लॉकडाउन के बीच जहां जिलों में सरकार ने कई वरिष्ठ अधिकारियों को प्रबंधों की जिम्मेदारी को लेकर भेजा. वहीं वरिष्ठ मंत्रियों और सांसदों को भी जिलों में प्रबंधों की निगरानी के लिए डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज के तौर पर उतारा गया है.
सभी जिलों की होगी निगरानी
हरियाणा सरकार की तरफ से जिला स्तर पर कोरोना वायरस की रोकथाम और राहत के प्रबंधक को लेकर मॉनिटरिंग कमेटी गठित की गई है. बता दें कि हरियाणा सरकार की तरफ से गठित मॉनिटरिंग कमेटी में अम्बाला जिले की जिम्मेदारी गृह मंत्री अनिल विज, भिवानी की जिम्मेवारी कृषि मंत्री जेपी दलाल को, चरखी दादरी की जिम्मेदारी सांसद धर्मवीर सिंह, फरीदाबाद की जिम्मेवारी परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को को सौंपी गई है.
इसके अलावाल फतेहाबाद की जिम्मेदारी राज्यमंत्री अनूप धानक, गुरुग्राम की जिम्मेदारी सांसद राव इंद्रजीत सिंह, हिसार की जिम्मेदारी डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, झज्जर की जिम्मेदारी सांसद सुनीता दुग्गल, जींद की कमान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला चौटाला संभालेंगे.
ये भी जानें- कोरोना से 'युद्ध' को सेना ने किया 'ऑपरेशन नमस्ते' का एलान
कैथल की जिम्मेदारी राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, करनाल की सांसद संजय भाटिया, कुरुक्षेत्र की राज्यमंत्री संदीप सिंह, महेंद्रगढ़ की राज्यमंत्री ओपी यादव, नूंह की सांसद बृजेन्द्र सिंह, पलवल की सांसद कृष्ण पाल गुज्जर, पंचकूला की जिम्मेदारी स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, पानीपत की सांसद नायाब सिंह सैनी, रेवाड़ी की मंत्री बनवारी लाल, रोहतक की सांसद अरविंद कुमार शर्मा, सिरसा की मंत्री रंजीत चौटाला, सोनीपत की जिम्मेदारी सांसद रमेश कौशिक और यमुनानगर की शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पहले भी लिए थे ये निर्णय
गौरतलब है कि इससे पहले कई आला अधिकारियों को जिलों में सरकार के प्रबंधों की समीक्षा को लेकर उतारा गया था. हरियाणा सरकार की तरफ से लॉकडाउन 14 अप्रैल तक किया गया है इस दौरान आम लोगो को राहत और सरकार की घोषणाओं का लाभ आम आदमी तक पहुँचाने समेत उचित प्रबंधों की निगरानी की जिम्मेवारी अब मंत्रियों व सांसदों को सौंपी गई हैं.
कोरोना महामारी से जूझ रहा है विश्व
आपको बता दें कि पूरे विश्व में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ते जा रहे है. चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. इस महामारी ने विश्वभर में 5 लाख 58 हजार 502 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 25 हजार 336 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.