चंडीगढ़: हरियाणा निवास में हरियाणा रोड सेफ्टी काउंसिल की अहम बैठक हुई. परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
परिवहन मंत्री ने बैठक के बाद कहा कि इस साल पिछले साल के मुकाबले सड़क हादसों में 19 प्रतिशत की कमी आई है. जबकि सड़क हादसे में मरने वालों में पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी की कमी आई है. साथ ही सड़क हादसों में जख्मी होने वालों में 27 फीसदी कमी दर्ज की गई है.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि बैठक में विभागों में को-ऑर्डिनेशन बेहतर बनने पर भी चर्चा हुई है. नेशनल हाई वे या स्टेट हाई वे पर कम से कम एक्सीडेंट हो इसको लेकर भी चर्चा की गई है. मूलचन्द शर्मा ने कहा कि धुंध के चलते सड़क हादसों में बढ़ोतरी न हो इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़िए: गीता महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे मूलचंद शर्मा ने कृषि कानून के फायदे गिनवाए
उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि हर विभाग 5 किलोमीटर की ऐसी सड़क तैयार करेगा जिससे सड़क हादसों में कमी आए. वहीं धुंध के चलते सड़क हादसों में कमी लाने के लिए प्रयास किए जा रहे है. परिवहन मंत्री ने कहा सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम स्कूलों, कॉलेज और मार्केट समेत अन्य स्थानों में किया जा रहा है.