चंडीगढ़: हरियाणा के खेल मंत्री रहे संदीप सिंह ने महिला कोच द्वारा लगाए गए छेड़खानी के गंभीर आरोपों के बाद अपना विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंप दिया. वहीं, इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर इसकी जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी, लेकिन अभी तक इस मामले में संदीप सिंह को जांच में शामिल किया गया या नहीं इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. (molestation case against sports minister sandeep singh)
इस सबके बीच पीड़ित महिला कोच को हरियाणा पुलिस में अपनी तरफ से सुरक्षा मुहैया करवा दी है. दरअसल इस मामले में बीते कल पीड़ित महिला कोच ने गृह मंत्री अनिल विज से अंबाला में मुलाकात की थी. जहां पर उन्होंने इस मामले की जांच के लिए गृह मंत्री के सामने गुहार लगाई थी. जिसके बाद गृह मंत्री ने इस मामले की जांच का आश्वासन दिया था. वहीं, पीड़ित ने आरोप लगाया जा रहा था कि उन्हें बार बार धमकियां मिल रही है जिससे उनकी जान को खतरा है. उसके बाद हरियाणा पुलिस के दो जवानों को उनकी सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है. (molestation case against sandeep singh)
इधर चंडीगढ़ में खेल मंत्री संदीप सिंह के आवास पर बीते कल और आज मीडिया का जमावड़ा लगा रहा. मीडिया में इस बात को लेकर क्या लग रहे थे कि चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी की टीम संदीप सिंह से पूछताछ के लिए उनके आवास पर आ सकती है. हालांकि अभी तक एसआईटी की टीम उनसे पूछताछ के लिए उनके आवास पर नहीं आई है, जबकि चंडीगढ़ पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की हुई है, बावजूद इसके अभी तक उनसे किसी तरह की पूछताछ हुई है या नहीं इसका खुलासा नहीं हो पाया है. (Chandigarh ssp manisha chaudhary on sandeep singh) (SIT team to interrogate Sandeep Singh)
वहीं, इस मामले को लेकर चंडीगढ़ पुलिस की कार्रवाई एसएसपी मिनिस्टर चौधरी का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम का गठन किया है. उनके मुताबिक एसआईटी की टीम सभी फैक्ट्स की जांच करेगी. हालांकि उनकी जांच कहां तक पहुंची या चंडीगढ़ पुलिस ने अभी तक इस मामले में किस तरीके की जांच की है इसको लेकर उन्होंने कोई भी खुलासा नहीं किया है. (Haryana sports minister sandeep singh)
ये भी पढ़ें: कोच से छेड़छाड़ मामला: आरोपी मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी के लिए शुरू हुआ प्रदर्शन
वहीं, मीडिया में संदीप सिंह के घर पर एसआईटी की टीम पहुंचने की चर्चाएं दिन भर रही, लेकिन एसआईटी के टीम उनके घर पर नहीं पहुंची. दरअसल इस बात के कयास इसलिए लगाए जा रहे थे, क्योंकि पीड़ित महिला कोच ने जो आरोप लगाए हैं. उसके मुताबिक उनके साथ जो भी घटना क्रम घटा है. वह संदीप सिंह के चंडीगढ़ सेक्टर-7 डेट आवास पर घटी है. जिससे इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि हो सकता है चंडीगढ़ एसआईटी मौके का मुआयना करें और इस मामले से जुड़े सभी तथ्यों को खंगाले. (molestation case against sports minister sandeep singh)
हालांकि अभी तक इस को लेकर कोई भी खुलासा नहीं हो पाया है कि क्या चंडीगढ़ पुलिस द्वारा बनाई गई एसआईटी की टीम ने उनके घर का मुआयना किया है और क्या इस मामले में स्नैपचैट को भी कोई मेल किया गया है या नहीं. क्योंकि पीड़ित महिला ने स्नैपचैट पर उनके और संदीप सिंह के बीच मैसेज किए जाने को लेकर बात कही थी. वहीं, उन्होंने जो आरोप टी-शर्ट फाड़ने का संदीप सिंह पर लगाया है वह उनके सरकारी आवास पर ही बताया है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी टीम की टीम उनके सरकारी आवास पर भी आ सकती है. (Chandigarh Police SIT Team)
ये भी पढ़ें: जूनियर कोच के साथ छेड़छाड़ मामला: CM मनोहर लाल बोले- आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं हो जाता