चंडीगढ़: हरियाणा में हुडा के प्लाटों की हाई प्रोफाइल लोगों को मल्टीपल अलॉटमेंट मामले में पैरवी कर रहे वकील को धमकियां मिलने की बात सामने है. जिस पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने शुक्रवार को यूटी प्रशासन को एडवोकेट एचएस सेठी की सुरक्षा को लेकर जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं.हाईकोर्ट को बताया गया कि इस केस में लगातार बड़े नाम सामने आ रहे हैं. इसके चलते याचिकाकर्ता के वकील को धमकियां मिल रही है. हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई पर जिस नंबर से कॉल आ रही हैं, उसकी जांच के आदेश दिए थे.
गुरुवार को सुनवाई के समय हाईकोर्ट कहा गया कि जिस नंबर से कॉल आ रही हैं. वह फरीदाबाद के पते पर जारी हुआ है. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि बार-बार सिम बदलने के कारण ईएमईआई नंबर भी ट्रेस नहीं हो पा रहा है. आखिरी बार सिम दिल्ली के बदरपुर में इस्तेमाल हुआ था. इस पर हाईकोर्ट ने यूटी प्रशासन से एडवोकेट एचएस सेठी की सुरक्षा पर जवाब मांगा है.
यूटी प्रशासन ने बताया कि एप्लीकेशन पहुंच चुकी है और उस पर विचार किया जा रहा है. इस पर हाईकोर्ट ने यूटी प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी को जान का खतरा है और सुरक्षा देने में इतना समय लगाया जा रहा है. हाईकोर्ट ने सुनवाई शुक्रवार के लिए रखते हुए यूटी प्रशासन को सेठी की सुरक्षा पर जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं.