ETV Bharat / state

संगठन के सहारे चुनाव! हरियाणा में 2024 में बेड़ा पार लगाने की तैयारियों में जुटे सियासी दल, जानिए किस पार्टी की कितनी है तैयारी?

लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी, इनेलो और आम आदमी पार्टी समेत तमाम राजनीतिक दलों ने चुनावी गतिविधियां तेज कर दी हैं. बीजेपी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी प्रदेश में संगठन का विशेष ख्याल रख रही है. आखिर आगामी चुनाव में संगठन का कितना महत्वपूर्ण रोल रहने वाला है. क्या संगठन के सहारे पार्टी चुनावी समंदर में नैया पार करने की तैयारी में है और संगठन को लेकर कांग्रेस की क्या तैयारी है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर. (Mission 2024 lok sabha election 2024 Haryana Assembly Elections 2024 )

Mission 2024 lok sabha election 2024 Haryana Assembly Elections 2024
हरियाणा में संगठन के सहारे चुनाव
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 24, 2023, 7:39 AM IST

हरियाणा में बीजेपी और आम आदमी पार्टी की कैसी है तैयारी?

चंडीगढ़: हरियाणा में सभी दल संगठन को आने वाले चुनाव 2024 के लिए मजबूत करने में जुट गए हैं. सत्ताधारी बीजेपी हो या विपक्षी दल सबका फोकस संगठन पर है. हरियाणा में जहां अगले साल लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में तमाम दलों का संगठन की बैठकों पर सभी का फोकस बना हुआ है.

बीजेपी की शुक्रवार को पंचकूला में अहम बैठक: हरियाणा बीजेपी के ने अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद पहली संगठन की बैठक हो रही है. इस बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष नायब सिंह सैनी, सीएम मनोहर लाल समेत तमाम मंत्री और विधायकों के साथ ही संसद और पार्टी के तमाम पदाधिकारी भी शामिल होंगे. यह बैठक चुनाव 2024 की रणनीति के तहत अहम मानी जा रही है. बैठक में जहां राज्य और केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं को लेकर चर्चा होगी. वहीं, हरियाणा बीजेपी के नए अध्यक्ष बनने के बाद संगठन में होने वाले बदलावों को लेकर भी मंथन हो सकता है.

हरियाणा बीजेपी में तीन महामंत्री: दरअसल वर्तमान में हरियाणा बीजेपी में तीन महामंत्री हैं, जिनमें मोहनलाल बडोली, पवन सैनी और वेद पाल शामिल हैं. चर्चा यह है कि जल्द हरियाणा बीजेपी को तीनों वर्तमान महामंत्री को पदमुक्त कर उन्हें कोई और जिम्मेदारी दे सकती है. वहीं, तीन नए महामंत्री बनाए जा सकते हैं, जिनमें कृष्ण बेदी, जवाहर यादव के साथ ही अन्य नामों को लेकर भी चर्चा है. वहीं, इसके साथ ही कुछ नए लोगों को हुई संगठन में शामिल किया जा सकता है. यानी नए अध्यक्ष अपनी टीम को नई रूपरेखा दे सकते हैं.

क्या कहते हैं हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा?: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा कह चुके हैं कि नए अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बैठक होगी. इसमें पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव लड़ चुके जिला अध्यक्ष और बड़े नेता शिरकत करेंगे. इस दौरान संगठन की तरफ से नेताओं को नई जिम्मेदारियां दी जाएगी. इस बैठक में नए अध्यक्ष जो दिशा देंगे उस पर सभी को काम करना होगा. वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी कह चुके हैं कि पंचकूला में होने वाली बैठक के बाद पार्टी की आगामी रणनीति के बारे में जानकारी साझा की जाएगी. यानी बैठक में क्या रणनीति तय होती है उसके बारे में बात की जाएगी. इसमें केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा का फोकस रहेगा.

BJP की बैठक पर राजनीतिक मामलों के जानकार की प्रतिक्रिया: बीजेपी की इस अहम बैठक को लेकर वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं 'किसी भी पार्टी के चुनाव जीतने के लिए उसका संगठन अहम होता है. बीजेपी की होने वाली बैठक में सरकार की योजनाओं, संगठन के विस्तार के साथ-साथ पांच राज्यों के चुनाव के बाद जो स्थितियां उभर कर आ सकती हैं उस पर भी चर्चा हो सकती है. पांच राज्यों के चुनावी नतीजे के बाद हरियाणा में हमें सरकार में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.'

आम आदमी पार्टी की जींद में बड़ी बैठक: वहीं, आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक एक दिवसीय दौरे पर हरियाणा आ रहे हैं. वे भी शुक्रवार को जींद दौरे पर रहेंगे. यहां वे आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रभारियों केंद्र बैठक करेंगे. यह बैठक लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर अहम मानी जा रही है. इस बैठक में पार्टी के नवनियुक्त 366 ब्लॉक के साथ करीब अन्य 100 से ज्यादा पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे. इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम और पंजाब के सीएम रोहतक में पार्टी के ग्रामीण स्तर के पदाधिकारियों को शपथ दिला चुके हैं.

आप ने की किलेबंदी की शुरुआत: आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए मजबूत किलेबंदी शुरू कर दी है. प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर जमीन मजबूत करने के लिए ब्लॉक प्रभारियों की नियुक्ति कर चुकी है. प्रदेश की 90 विधानसभाओं को 366 ब्लॉक में बांट कर उनकी जिम्मेदारी प्रदेश में मौजूदा पदाधिकारियों को दी गई है. इससे पूर्व प्रदेश में 11 हजार से ज्यादा पदाधिकारियों के संगठन की घोषणा हो चुकी है. जल्द ही बूथ स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति होंगी.

क्या कहते हैं हरियाणा आप के अध्यक्ष?: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता कहते हैं कि पार्टी हरियाणा में संगठन के हिसाब से मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. वे कहते हैं कि ब्लॉक प्रभारी अपने ब्लॉक और सर्कल की टीम को साथ लेकर चलेंगे. यह गांव में जो हमने 21 मेंबर की टीम बनाई है उसको सम्मानित करेंगे, जो अपने संगठन को मजबूत करेंगे. ताकि 2024 के चुनाव में हरियाणा में आप आदमी पार्टी की सरकार बने और वर्तमान सरकार को जनता उखाड़ फेंके.

आप की रणनीति के राजनीतिक मायने: आम आदमी पार्टी के संगठन को लेकर वरिष्ठ पत्रकार राजेश मोदगिल कहते हैं कि इस मामले में पार्टी ने तेजी से काम किया है. वे कहते हैं कि संगठन की ताकत किसी भी दल के लिए पावर बुस्टर का काम करता है. हालांकि इसका फायदा हरियाणा में पार्टी को कितना मिलेगा, इसके लिए हमें लोकसभा चुनावों तक इंतजार करना पड़ेगा.

कांग्रेस को अभी भी संगठन की लिस्ट का इंतजार: इस सबके बीच हरियाणा कांग्रेस को अभी भी अपने जिला अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों की सूची का इंतजार है. संगठन के मामले में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सबसे कमजोर दिखाई दे रही है. पार्टी प्रदेश में पिछले करीब दस साल से अपने संगठन को नहीं बना पाई है. जिसका खामियाजा पार्टी को पिछले दो विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भी उठाना पड़ा है. वहीं, माना जा रहा है कि पांच राज्यों के चुनावों के बाद शायद कांग्रेस हाईकमान हरियाणा के अपने संगठन की सूची जारी करें. क्योंकि यह सूची हाई कमान को सौंपा जा चुकी है, लेकिन हाई कमान की व्यस्तता की वजह से अभी तक पदाधिकारियों की घोषणा नहीं हो पाई है.

हरियाणा में कई वर्षों से बिना संगठन के कांग्रेस: वहीं, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी की अभी तक घोषणा न होने पाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता केवल ढींगरा कहते हैं कि पीसीसी, डीसीसी, बीसीसी के मेंबर इलेक्ट हो चुके हैं. उनकी सूची हाईकमान के पास है. इनमें से ही पदाधिकारी बनने हैं. अब हाईकमान को ही इसकी सूची जारी करनी है जो कभी भी घोषित हो सकती है.

क्या कहते हैं राजनीतिक मामलों के जानकार?: चुनाव में संगठन की अहमियत को लेकर वरिष्ठ पत्रकार प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि किसी भी दल के लिए पार्टी का संगठन अहम होता है. इस पर चुनाव के दौरान पार्टी के सभी कार्य निर्भर करते हैं. वे कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी मेंबर तो बना चुकी है, लेकिन संगठन के पदाधिकारी तय न हो पाना उसके लिए परेशानी जरूर है. लेकिन, हाईकमान हो सकता है कि किसी रणनीति के तहत भी अभी इसकी घोषणा से बच रहा हो. इसकी वजह पार्टी की गुटबाजी भी हो सकती है.

जेजेपी और इनेलो भी संगठन को कर चुकी है मजबूत: इतना ही नहीं हरियाणा के क्षेत्रीय दल जननायक जनता पार्टी ने भी चुनाव 2024 से पहले अपने संगठन को मजबूत कर लिया है. हालांकि राजस्थान के चुनावों के चलते अभी पार्टी की हरियाणा में गतिविधियां कम हैं लेकिन दिसंबर महीने के बाद जेजेपी भी अपनी गतिविधियों को तेज करेगी. वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल भी दिसंबर महीने के बाद अपने संगठन के कार्यक्रमों में तेजी लाएगी.

ये भी पढ़ें: क्या हरियाणा में सरकारी नौकरी भर्ती और कर्मचारियों के हितों में लिए फैसलों से हैट्रिक लगा पाएगी BJP?

ये भी पढ़ें: जानिए हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के लिए क्यों अहम हो सकते हैं पांच राज्यों के चुनावी नतीजे?

ये भी पढ़ें: Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा और राजस्थान को लेकर क्या है जेजेपी की चुनावी तैयारी, क्या कहते हैं पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष?

ये भी पढ़ें: Haryana AAP Mission 2024: हरियाणा को लेकर आप की क्या है रणनीति, कांग्रेस के संगठन न बनने और इंडिया गठबंधन को लेकर क्या बोले अशोक तंवर?

ये भी पढ़ें: हरियाणा का सियासी रण, क्या बिना संगठन कांग्रेस दिखा पाएगी अपना दम?

हरियाणा में बीजेपी और आम आदमी पार्टी की कैसी है तैयारी?

चंडीगढ़: हरियाणा में सभी दल संगठन को आने वाले चुनाव 2024 के लिए मजबूत करने में जुट गए हैं. सत्ताधारी बीजेपी हो या विपक्षी दल सबका फोकस संगठन पर है. हरियाणा में जहां अगले साल लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में तमाम दलों का संगठन की बैठकों पर सभी का फोकस बना हुआ है.

बीजेपी की शुक्रवार को पंचकूला में अहम बैठक: हरियाणा बीजेपी के ने अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद पहली संगठन की बैठक हो रही है. इस बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष नायब सिंह सैनी, सीएम मनोहर लाल समेत तमाम मंत्री और विधायकों के साथ ही संसद और पार्टी के तमाम पदाधिकारी भी शामिल होंगे. यह बैठक चुनाव 2024 की रणनीति के तहत अहम मानी जा रही है. बैठक में जहां राज्य और केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं को लेकर चर्चा होगी. वहीं, हरियाणा बीजेपी के नए अध्यक्ष बनने के बाद संगठन में होने वाले बदलावों को लेकर भी मंथन हो सकता है.

हरियाणा बीजेपी में तीन महामंत्री: दरअसल वर्तमान में हरियाणा बीजेपी में तीन महामंत्री हैं, जिनमें मोहनलाल बडोली, पवन सैनी और वेद पाल शामिल हैं. चर्चा यह है कि जल्द हरियाणा बीजेपी को तीनों वर्तमान महामंत्री को पदमुक्त कर उन्हें कोई और जिम्मेदारी दे सकती है. वहीं, तीन नए महामंत्री बनाए जा सकते हैं, जिनमें कृष्ण बेदी, जवाहर यादव के साथ ही अन्य नामों को लेकर भी चर्चा है. वहीं, इसके साथ ही कुछ नए लोगों को हुई संगठन में शामिल किया जा सकता है. यानी नए अध्यक्ष अपनी टीम को नई रूपरेखा दे सकते हैं.

क्या कहते हैं हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा?: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा कह चुके हैं कि नए अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बैठक होगी. इसमें पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव लड़ चुके जिला अध्यक्ष और बड़े नेता शिरकत करेंगे. इस दौरान संगठन की तरफ से नेताओं को नई जिम्मेदारियां दी जाएगी. इस बैठक में नए अध्यक्ष जो दिशा देंगे उस पर सभी को काम करना होगा. वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी कह चुके हैं कि पंचकूला में होने वाली बैठक के बाद पार्टी की आगामी रणनीति के बारे में जानकारी साझा की जाएगी. यानी बैठक में क्या रणनीति तय होती है उसके बारे में बात की जाएगी. इसमें केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं पर चर्चा का फोकस रहेगा.

BJP की बैठक पर राजनीतिक मामलों के जानकार की प्रतिक्रिया: बीजेपी की इस अहम बैठक को लेकर वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र अवस्थी कहते हैं 'किसी भी पार्टी के चुनाव जीतने के लिए उसका संगठन अहम होता है. बीजेपी की होने वाली बैठक में सरकार की योजनाओं, संगठन के विस्तार के साथ-साथ पांच राज्यों के चुनाव के बाद जो स्थितियां उभर कर आ सकती हैं उस पर भी चर्चा हो सकती है. पांच राज्यों के चुनावी नतीजे के बाद हरियाणा में हमें सरकार में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.'

आम आदमी पार्टी की जींद में बड़ी बैठक: वहीं, आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक एक दिवसीय दौरे पर हरियाणा आ रहे हैं. वे भी शुक्रवार को जींद दौरे पर रहेंगे. यहां वे आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रभारियों केंद्र बैठक करेंगे. यह बैठक लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर अहम मानी जा रही है. इस बैठक में पार्टी के नवनियुक्त 366 ब्लॉक के साथ करीब अन्य 100 से ज्यादा पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे. इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम और पंजाब के सीएम रोहतक में पार्टी के ग्रामीण स्तर के पदाधिकारियों को शपथ दिला चुके हैं.

आप ने की किलेबंदी की शुरुआत: आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए मजबूत किलेबंदी शुरू कर दी है. प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर जमीन मजबूत करने के लिए ब्लॉक प्रभारियों की नियुक्ति कर चुकी है. प्रदेश की 90 विधानसभाओं को 366 ब्लॉक में बांट कर उनकी जिम्मेदारी प्रदेश में मौजूदा पदाधिकारियों को दी गई है. इससे पूर्व प्रदेश में 11 हजार से ज्यादा पदाधिकारियों के संगठन की घोषणा हो चुकी है. जल्द ही बूथ स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति होंगी.

क्या कहते हैं हरियाणा आप के अध्यक्ष?: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता कहते हैं कि पार्टी हरियाणा में संगठन के हिसाब से मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. वे कहते हैं कि ब्लॉक प्रभारी अपने ब्लॉक और सर्कल की टीम को साथ लेकर चलेंगे. यह गांव में जो हमने 21 मेंबर की टीम बनाई है उसको सम्मानित करेंगे, जो अपने संगठन को मजबूत करेंगे. ताकि 2024 के चुनाव में हरियाणा में आप आदमी पार्टी की सरकार बने और वर्तमान सरकार को जनता उखाड़ फेंके.

आप की रणनीति के राजनीतिक मायने: आम आदमी पार्टी के संगठन को लेकर वरिष्ठ पत्रकार राजेश मोदगिल कहते हैं कि इस मामले में पार्टी ने तेजी से काम किया है. वे कहते हैं कि संगठन की ताकत किसी भी दल के लिए पावर बुस्टर का काम करता है. हालांकि इसका फायदा हरियाणा में पार्टी को कितना मिलेगा, इसके लिए हमें लोकसभा चुनावों तक इंतजार करना पड़ेगा.

कांग्रेस को अभी भी संगठन की लिस्ट का इंतजार: इस सबके बीच हरियाणा कांग्रेस को अभी भी अपने जिला अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों की सूची का इंतजार है. संगठन के मामले में हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सबसे कमजोर दिखाई दे रही है. पार्टी प्रदेश में पिछले करीब दस साल से अपने संगठन को नहीं बना पाई है. जिसका खामियाजा पार्टी को पिछले दो विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भी उठाना पड़ा है. वहीं, माना जा रहा है कि पांच राज्यों के चुनावों के बाद शायद कांग्रेस हाईकमान हरियाणा के अपने संगठन की सूची जारी करें. क्योंकि यह सूची हाई कमान को सौंपा जा चुकी है, लेकिन हाई कमान की व्यस्तता की वजह से अभी तक पदाधिकारियों की घोषणा नहीं हो पाई है.

हरियाणा में कई वर्षों से बिना संगठन के कांग्रेस: वहीं, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी की अभी तक घोषणा न होने पाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता केवल ढींगरा कहते हैं कि पीसीसी, डीसीसी, बीसीसी के मेंबर इलेक्ट हो चुके हैं. उनकी सूची हाईकमान के पास है. इनमें से ही पदाधिकारी बनने हैं. अब हाईकमान को ही इसकी सूची जारी करनी है जो कभी भी घोषित हो सकती है.

क्या कहते हैं राजनीतिक मामलों के जानकार?: चुनाव में संगठन की अहमियत को लेकर वरिष्ठ पत्रकार प्रोफेसर गुरमीत सिंह कहते हैं कि किसी भी दल के लिए पार्टी का संगठन अहम होता है. इस पर चुनाव के दौरान पार्टी के सभी कार्य निर्भर करते हैं. वे कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी मेंबर तो बना चुकी है, लेकिन संगठन के पदाधिकारी तय न हो पाना उसके लिए परेशानी जरूर है. लेकिन, हाईकमान हो सकता है कि किसी रणनीति के तहत भी अभी इसकी घोषणा से बच रहा हो. इसकी वजह पार्टी की गुटबाजी भी हो सकती है.

जेजेपी और इनेलो भी संगठन को कर चुकी है मजबूत: इतना ही नहीं हरियाणा के क्षेत्रीय दल जननायक जनता पार्टी ने भी चुनाव 2024 से पहले अपने संगठन को मजबूत कर लिया है. हालांकि राजस्थान के चुनावों के चलते अभी पार्टी की हरियाणा में गतिविधियां कम हैं लेकिन दिसंबर महीने के बाद जेजेपी भी अपनी गतिविधियों को तेज करेगी. वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल भी दिसंबर महीने के बाद अपने संगठन के कार्यक्रमों में तेजी लाएगी.

ये भी पढ़ें: क्या हरियाणा में सरकारी नौकरी भर्ती और कर्मचारियों के हितों में लिए फैसलों से हैट्रिक लगा पाएगी BJP?

ये भी पढ़ें: जानिए हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के लिए क्यों अहम हो सकते हैं पांच राज्यों के चुनावी नतीजे?

ये भी पढ़ें: Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा और राजस्थान को लेकर क्या है जेजेपी की चुनावी तैयारी, क्या कहते हैं पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष?

ये भी पढ़ें: Haryana AAP Mission 2024: हरियाणा को लेकर आप की क्या है रणनीति, कांग्रेस के संगठन न बनने और इंडिया गठबंधन को लेकर क्या बोले अशोक तंवर?

ये भी पढ़ें: हरियाणा का सियासी रण, क्या बिना संगठन कांग्रेस दिखा पाएगी अपना दम?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.