चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान बुधवार को कांग्रेस की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जो कि पास नहीं हो पाया. अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में कुल 32 वोट पड़े थे जिसमें 30 वोट कांग्रेसी विधायकों ने जबकि दो निर्दलीय विधायकों ने भी अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया. वहीं प्रस्ताव के खिलाफ 55 वोट पड़े.
अविश्वास प्रस्ताव के गिरने पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पहले से पता था ये गिरा जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये केवल खबरों में रहने के लिए था. खबरों में रहने में सफल रहे मगर इससे बहुत गलत मैसेज गया.
इस दौरान अकाली दल के विधायकों की तरफ से प्रदर्शन किया गया जिस पर उन्होंने कहा कि सार्वजनिक मंच पर आकर बताएं कि कमियां कहां हैं. ये अव्यवस्था पैदा करने वाले लोग हैं. इनसे पूछा जाए कि इसमें कमी बताएं तो नहीं बता पाएंगे.
ये भी पढ़ें- कृषि कानूनों की खिलाफत करने वाले जेजेपी के ये विधायक सदन में पलटे, दिया सरकार का साथ
उन्होंने कहा कि कांग्रेस वालों ने तो कोशिश करके देख ली मगर वो बता नहीं पाए कि कानून में क्या कमी है. उन्होंने कहा कि ये अव्यवस्था फैलाने का काम है. वहीं शिक्षा मंत्री ने बजट पर उम्मीद जताई कि ये बजट सभी के हितों वाला होगा और जन कल्याणकारी होगा.
गौरतलब है कि बुधवार को बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिसके समर्थन में 32 विधायकों ने वोट किया जबकि अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 55 विधायकों ने किया वोट किया.
ये भी पढ़ें- सदन में देवेंद्र सिंह बबली को नहीं दिया बोलने का मौका, बोले- दे दूंगा इस्तीफा