चंडीगढ़: महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता बीजेपी की बी टीम के रूप में काम हैं. ये हरियाणा की जनता को धोखा दे रहे हैं. इन्होंने विधानसभा सत्र में किसानों की आवाज नहीं उठाई. कृषि संबंधित तीन अध्यदेशों पर चर्चा नहीं की गई. विधायक कुंडू ने कहा कि इसका जनता के सामने चेहरा दूसरा रहता है और सदन में दूसरा.
विधायक कुंडू ने कहा कि बाहर ये एक-दुसरे को चोर बताते हैं भला बुरा कहते हैं, कोई खुद को सत्य बताता है कोई दूसरे को असत्य कहता है, विधानसभा में मैंने सत्य और असत्य को चोंच से चोंच मिलाते हुए देखा है. जो नेता बड़ी-बड़ी बात करते हैं कि हम किसान नेता हैं किसी ने सदन में किसानों के लिए एक शब्द नहीं बोला.
उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीएससी की कमेटी में ये फैसला लेकर आते हैं कि हमने बीएससी की मीटिंग में ये फैसला किया है कि आज कोई सवाल नहीं लगेगा, कोई कॉलिंग मोशन नहीं होगा, सवाल का लिखित में जवाब दे दिया जाएगा. विधानसभा में सिर्फ बिल की पास किए जाएंगे.
'विपक्ष ने नहीं उठाई किसानों की आवाज'
उन्होंने कहा कि नेता किसानों के पास जा कर बड़े-बड़े दावे करते हैं, विधानसभा में किसी ने भी कृषि से जुड़े तीन अध्यदेशों पर कोई बात नहीं उठाई. अध्यदेशों की चिंता है लेकिन किसानों की कोई चिंता नहीं है. जेबीटी टीचर जो सड़कों पर बैठे हैं उनके पास जा कर बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन विधानसभा में विपक्ष ने उनकी आवाज नहीं उठाई.
विधायक कुंडू ने कहा कि मैंने इस विषय को लेकर सब से पहले कॉलिंग अटेंशन नोटिस लगाया था, इसे केंद्र सरकार का मुद्दा बताते हुए रिजेक्ट कर दिया, इन्हें ये नहीं पता कि जमीन प्रदेश का मामला है. विधायक कुंडू ने कहा कि कृषि से जुड़े तीन अध्यदेशों से किसान बर्बाद हो जाएगा
'बरोदा उपचुनाव में जनता देगी जवाब'
उन्होंने कहा कि इनको बड़ोदा उपचुनाव में जवाब मिलेगा. बरोदा उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार की जमानत जब्द करवाऊंगा और जो दोगले चहेरे वाले हैं उनके भी उम्मीदवार की जमानत जब्द करवाऊंगा. उन्होंने कहा कि सरकार कई बिल पूंजीपतियों के लिए लेकर आई है लेकिन किसानों के लिए कोई बात तक नहीं की.
'कांग्रेस ने बड़े-बड़े नेता बीजेपी की बी टीम'
विधायक ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने बड़े-बड़े लोगों को बीजेपी की बी टीम कहा है. विपक्ष के सारे नेताओं ने विधानसभा में चुप्पी साधी रखी, विधानसभा में किसी ने किसी तरह का मुद्दा नहीं उठाया.
उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े बिल्डरों को छूट और गरीबों की प्रॉपर्टी पर पंजा चल रहा है. टाउन प्लानिंग वाला बिल जो लाया गया, उस से बड़े-बड़े बिल्डरों और लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वोट के चोट से जनता इनको सबक सिखाएगी, दुबारा ये सब विधानसभा में चुन कर नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि इन नेताओं की आपस में रिश्तेदारियां हैं.
ये भी पढ़ें- क्या सीवरेज के गंदे पानी से फैलता है कोरोना ? जानिए डॉक्टर्स की राय