चंडीगढ: पूरे उत्तरभारत में ट्रांसपोर्ट पर एक समान टैक्स हो सकता है. इस पर उत्तर भारत के सभी राज्यों से आए प्रतिनिधि एक मत बना चुके हैं. अब जल्द ही इस पर मुहर लग सकती है.
चंडीगढ़ में उत्तर भारत के कई राज्यों के परिवहन मंत्रियों ने 'वन नेशन वन टैक्स' पर बैठक की. इस दौरान सभी मंत्री इस बात के पक्ष में दिखाई दिए की पूरे उत्तर भारत में ट्रांसपोर्ट पर एक टैक्स होना चाहिए. उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि इस पर सभी मंत्री एक मत बना चुके हैं. अब इस पर मुहर जल्द दिल्ली में होने वाली बैठक में लग जाएगी.
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री ने ये भी बताया कि उत्तर प्रदेश का हरियाणा, उत्तरखंड, राजस्थान, बिहार, पंजाब और हिमाचल से समझौता हुआ है. जिसके तहत इन सभी राज्यों में उत्तर प्रदेश की परिवहन बसे चलेंगी. इससे यात्रियों का सफर आसान होगा ,साथी उस राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.