चंडीगढ़ : साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज जीत कर मानुषी छिल्लर ने पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया. मानुषी ने मुंबई शिफ्ट होने के लिए एक मेडिकल कॉलेज में माइग्रेशन ले लिया है.
बात सिर्फ उनकी खूबसूरती की नहीं बल्कि उनकी बुद्धि की भी थी. वो एक एमबीबीएस स्टूडेंट हैं जो बात मायने रखती है. मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के एक साल बाद मानुषी एक बार फिर से स्टूडेंट के तौर पर वापसी कर चुकी हैं.
एक डॉक्टर बनने के अपना सपना पूरा करने के लिए वो मुंबई आ चुकी हैं. ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोनीपत के बीपीएस गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वुमेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं मानुषी ने मुंबई के एक मेडिकल कॉलेज में माइग्रेशन ले लिया है और अब वो यहां पढ़ाई करेंगी.
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मानुषी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उनके पिता का यहां पर ट्रांसफर हो गया है. मानुषी की यूनिवर्सिटी की अथॉरिटी ने भी इसके लिए एनओसी दे दी है. ये खबर तब आई है जब ये खबरें चर्चा में थीं कि मानुषी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं.
मानुषी फरार खान के साथ भी नजर आ चुकी हैं जिसके बाद ऐसी खबरें आई थीं कि उन्हें बॉलीवुड में लॉन्च किए जाने की तैयारियां चल रही हैं. हालांकि इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी कभी सामने नहीं आई. अब मानुषी के मुंबई के मेडिकल कॉलेज में माइग्रेट होने के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या वो फिलहाल बॉलीवुड में नहीं आने जा रही हैं?
संभव है कि पहले वो अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती हैं और उसके बाद बड़े पर्दे पर आना चाहती हैं. जब तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आती तब तक फैन्स इस बारे में सिर्फ कयास ही लगा सकते हैं.