चंडीगढ़: क्रोएशिया में खेले जा रहे आईएसएसएफ विश्व कप (ISSF World Cup) में भारत के निशानेबाजों का अच्छा प्रदर्शन जारी है. शनिवार को हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने देश का नाम रोशन किया है. मनु भाकर (Manu Bhaker ) और सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में रजत पदक जीता है. ओलंपिक से पहले ये आखिरी प्रतियोगिता है और भारतीय जोड़ी यहां शानदार प्रदर्शन के बाद टोक्यो में उतरेगी, जहां इस प्रदर्शन से उनका मनोबल जरूर बढ़ेगा.
फाइनल में किया अच्छा प्रदर्शन
मनु भाकर और चौधरी फाइनल में मौजूदा विश्व चैंपियन रूस के आर्टेम चेर्नौसोव और विटालिना बत्सारशकिना से 12-16 से हार गए. सौरभ चौधरी ने इससे पहले इसी टूर्नामेंट में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था, जबकि मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सातवें स्थान पर रही थी.
शूटिंग विश्व कप में निशानेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन
इससे पहले शुक्रवार को शूटर मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल ने अनुभवी राही सरनोबत के साथ मिलकर देश को कांस्य पदक दिलाया था. इस भारतीय तिकड़ी ने हंगरी की वैरोनिका मेजर, मिरियाम जाको और सारा राहेल फाबियान को 16-12 से मात दे पदक अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा की ये दो हॉकी खिलाड़ी खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामांकित
इसके अलावा शुक्रवार को ही मेरठ के रहने वाले 19 साल के निशानेबाज सौरभ चौधरी ने पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया था. टोक्यो ओलिंपिक से पहले ये भारतीय टीम का अंतिम प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है. वहीं अब शनिवार को मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में रजत पदक जीता है.
ये भी पढ़ें- टोक्यो में देश का झंडा ऊंचा करेगा हरियाणा के किसान का ये बेटा, बड़े-बड़े बॉक्सरों के छुड़ा चुका है पसीने