चंडीगढ़: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal) ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर योग किया. सीएम के साथ हरियाणा योग परिषद के चैयरमेन डॉ. जयदीप आर्या और हरियाणा सरकार के तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित करके योग कार्यक्रम की शुरुआत की.
मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद योग प्रोटोकॉल के तहत योग कार्यक्रम शुरू हुआ. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम योग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि लाखों की संख्या में हरियाणा के लोग रोजाना योगा करें. योग मानसिक तनाव से दूर रखता है.
'हरियाणा में किया योग आयोग का गठन'
सीएम खट्टर ने कहा कि कोविड में जहां लोगो का शरीर अस्वस्थ्य हुआ है वहीं मन भी अस्वस्थ्य हुआ है. इसके लिए योग बेहद आवश्यक है, जो मानसिक रूप से हमें स्वस्थ रखता है. मुख्यमंत्री ने कहा योग हमारी पुरानी विद्या है. हरियाणा में योग को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा योग आयोग का गठन किया है.
'हरियाणा में एक हजार योग ट्रेनर की होगी भर्ती'
सीएम ने बताया कि हरियाणा में गांव-गांव में योग को पहुंचाने के लिए सरकार काम कर रही है. हरियाणा में सभी जिलों में योग के लिए 22 कोच और 1000 योग ट्रेनर की भर्ती सरकार करेगी. प्रदेश में एक हजार गांव में योगशाला और व्यायामशाला बनाने का सरकार ने फैसला किया है, जिसमें 500 से ज्यादा शुरू की जा चुकी हैं. 407 आयुष चिकित्सालय अभी खोले गए हैं, जिनमे वेलनेस सेंटर भी खोले गए हैं.
ये भी पढे़ं- International Yoga Day: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया योगाभ्यास, लोगों से हर रोज़ योग करने की अपील
हरियाणा में योग को पहली से दसवीं कक्षा तक पाठ्यक्रम में भी शामिल किया है. हम चाहते हैं कि बचपन से ही योग छात्रों का अभिन्न अंग बने. योग की आवश्यकता इस तरह है जैसे शरीर को भोजन की जरूरत है. योग से मन प्रसन्न और संतुलित रहता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड में भी योग का बड़ा महत्व है, ये साबित हुआ है.
ये भी पढे़ं- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: हरियाणा के गृह मंत्री बोले, 'पूरी दुनिया कर रही योग, ये भारत के लिए गर्व की बात'