चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने राज्य सरकार की हर जिले में बहु-उद्देशीय इंडोर खेल सभागार खोलने की योजना के तहत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम से सभागर खोलने के लिए मंजूरी दे दी है. पलवल में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम से सभागर खोलने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल की 20 कनाल 3.64 मरले भूमि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग दी गई है.
पलवल शहर में जिस मैदान पर इस बहु-उद्देशीय इंडोर खेल सभागार का निर्माण मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप किया जाना था, वहां का उपयोग स्वंतत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, दशहरा उत्सव और अन्य सार्वजनिक बैठकों के आयोजन के लिए किया जा रहा है. इसके लिए वैकल्पिक स्थान का चयन करने के लिए जिला उपायुक्त ने एक टीम का गठन किया था.
ये भी पढ़ें- भारत बचाओ रैली के लिए हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की दिल्ली में हुई बैठक
खेल विभाग को नि:शुल्क दी गई जमीन
इस टीम में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता को शामिल किया गया था. इस टीम के सुझाव पर ये निर्णय लिया गया कि राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पलवल की कुल 203 कनाल 5 मरले भूमि में से 20 कनाल 3.64 मरले भूमि विभाग को नि:शुल्क दी जाए.
पलवल जिले के युवाओं के लिए बड़ी सौगात
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवाओं को नशे से दूर रखने और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेल जैसी गतिविधियों में जोड़ने के लिए इस योजना की शुरुआत की है. पलवल जिला हरियाणा का एक नया जिला है और इस सभागार के निर्माण से पलवल में युवाओं को बहु-उद्देशीय इन्डोर खेल सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी.