चंडीगढ़: दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा के बाद सीएम मनोहर लाल ने अपने आवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. बैठक में सीएम मनोहर लाल पुलिस और जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए.
उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम मनोहर लाल ने सभी उपायुक्तों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वो कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 'हाई अलर्ट' पर रहें.
ये भी पढे़ं- सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर परेड में शामिल होने गए किसान वापस लौटे
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि राज्य में स्थिति किसी भी कीमत पर ना बिगड़े. बैठक के दौरान, मुख्य सचिव विजई वर्धन, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, पुलिस महानिदेशक (DGP) मनोज यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
उपद्रवियों और दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई होगी: DGP
गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में किसान ट्रैक्टर मार्च के दौरान कई इलाकों में हुई हिंसक घटनाओं को देखते हुए हरियाणा पुलिस अलर्ट हो गई है. मनोज यादव (पुलिस महानिदेशक हरियाणा) ने हाई अलर्ट जारी करते हुए तमाम जिला पुलिस कप्तानों को अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढे़ं- VIDEO: कृषि कानूनों पर हरियाणा में दिनभर किसानों की 'महाभारत'
डीजीपी ने दंगाइयों और उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्तों, रेंज एडीजीपी/आईजी और जिला पुलिस अधीक्षकों को हाई अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स भी लगा दी गई है. इतना ही नहीं, पुलिस का खूफिया तंत्र भी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है.
ये भी पढ़ेंः सीएम मनोहर लाल का बयान, 'अपने अधिकारों के साथ दूसरों के अधिकारों का भी ध्यान रखें'