दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिल्ली (manohar lal delhi visit) के तीन दिवसीय दौरे पर थे. अपने दिल्ली दौरे के आखिरी दिन उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. मुलाकात के बैठक सीएम ने मंत्रिमंडल विस्तार (haryana cabinet expansion) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने हाल फिलहाल में मंत्रिमंडल विस्तार की कोई भी संभावना होने से साफ इनकार किया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ये संभावनाएं मीडिया द्वारा बनाई जाती है. उनके दिल्ली दौरे का मकसद कोरोना काल की वजह से बंद पड़े प्रोजेक्टों को फिर गति दिलाना था. उन्होंने कहा कि उनका दिल्ली दौरा कोरोना महामारी के संदर्भ में था, बाकी प्रदेश में जो विकास संबंधित गतिविधियां सुस्त हो गई थी उन को गति देने के संदर्भ में ये दौरा था.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने दी मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि, बोले- भारत ने एक सितारा खो दिया
योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना की गाइडलाइंस को पालन करते हुए योग दिवस 1100 जगहों पर मनाया जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल योग दिवस के कार्यक्रम के दिन चंडीगढ़ में रहेंगे.
ये भी पढ़िए: अभय चौटाला ने अनिल विज को दी मंत्री पद से इस्तीफा देने की सलाह, जानें वजह
वहीं महान धावक मिल्खा सिंह के निधन पर हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मिल्खा सिंह सामान्य परिवार से उठकर इस मुकाम पर पहुंचे हैं. उन्हें वो श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. मिल्खा सिंह के जाने से देश ने एक महान सितारा खो दिया है.