ETV Bharat / state

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सीएम की अपील, बोले- जिंदगी चुनो तंबाकू नहीं - #FridayFeeling

आम तौर पर सिगरेट पीने वाले और धुएं के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों को धूम्रपान के दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ता है. इसमें एक तीसरी कड़ी जुड़ गई है और ये तीसरी श्रेणी है 'थर्ड हैंड स्मोकर्स'.

मनोहर लाल, मुख्यमंत्री
author img

By

Published : May 31, 2019, 10:35 AM IST

चंडीगढ़: हर साल 31 मई यानी आज के दिन विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में सचेत करना है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से तंबाकू का इस्तेमाल ना करने की अपील की है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि जिंदगी चुनो तंबाकू नहीं

  • जिंदगी चुनो तम्बाकू नहीं !
    आइए विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर पर हम संकल्प लें कि न नशा करेंगे, न नशा करने देंगे।
    जन सामान्य में तंबाकू सेवन, धूम्रपान का बढ़ता चलन समाज को अंधकार की ओर धकेलता जा रहा है, जिसका एकमात्र उपाय जागरूकता ही है। #WorldNoTobaccoDay

    — Manohar Lal (@mlkhattar) May 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि तंबाकू दुनिया भर में हर साल 70 लाख से ज्यादा मौतों का कारण बनता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्य राज्यों ने 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस की शुरुआत की थी.

जानलेवा है धूम्रपान करना
सिर्फ धूम्रपान करने वालों को ही नहीं बल्कि उनके साथ बैठने वालों को भी कैंसर का खतरा रहता है. इतना ही नहीं वातावरण में सिगरेट के अवशेषों में 250 से ज्यादा घातक रसायन स्मोकिंग करने के कई घंटों तक रहते हैं.

जानें क्या है 'र्थड हैंड स्मोकर्स'

आम तौर पर सिगरेट पीने वाले और धुएं के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों को धूम्रपान के दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ता है. इसमें एक तीसरी कड़ी जुड़ गई है और ये तीसरी श्रेणी है, 'थर्ड हैंड स्मोकर्स' की.


थर्ड हैंड स्मोकिंग दरअसल सिगरेट के अवशेष हैं, जैसे बची राख, सिगरेट बट, और जिस जगह तंबाकू सेवन किया गया है, वहां के वातावरण में उपस्थित धुंए के रसायन. बंद कार, घर, ऑफिस का कमरा और वहां मौजूद फर्नीचर, में धूम्रपान के थर्ड हैंड स्मोकिंग एरिया बन जाते हैं.

चंडीगढ़: हर साल 31 मई यानी आज के दिन विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में सचेत करना है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से तंबाकू का इस्तेमाल ना करने की अपील की है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि जिंदगी चुनो तंबाकू नहीं

  • जिंदगी चुनो तम्बाकू नहीं !
    आइए विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर पर हम संकल्प लें कि न नशा करेंगे, न नशा करने देंगे।
    जन सामान्य में तंबाकू सेवन, धूम्रपान का बढ़ता चलन समाज को अंधकार की ओर धकेलता जा रहा है, जिसका एकमात्र उपाय जागरूकता ही है। #WorldNoTobaccoDay

    — Manohar Lal (@mlkhattar) May 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि तंबाकू दुनिया भर में हर साल 70 लाख से ज्यादा मौतों का कारण बनता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्य राज्यों ने 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस की शुरुआत की थी.

जानलेवा है धूम्रपान करना
सिर्फ धूम्रपान करने वालों को ही नहीं बल्कि उनके साथ बैठने वालों को भी कैंसर का खतरा रहता है. इतना ही नहीं वातावरण में सिगरेट के अवशेषों में 250 से ज्यादा घातक रसायन स्मोकिंग करने के कई घंटों तक रहते हैं.

जानें क्या है 'र्थड हैंड स्मोकर्स'

आम तौर पर सिगरेट पीने वाले और धुएं के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों को धूम्रपान के दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ता है. इसमें एक तीसरी कड़ी जुड़ गई है और ये तीसरी श्रेणी है, 'थर्ड हैंड स्मोकर्स' की.


थर्ड हैंड स्मोकिंग दरअसल सिगरेट के अवशेष हैं, जैसे बची राख, सिगरेट बट, और जिस जगह तंबाकू सेवन किया गया है, वहां के वातावरण में उपस्थित धुंए के रसायन. बंद कार, घर, ऑफिस का कमरा और वहां मौजूद फर्नीचर, में धूम्रपान के थर्ड हैंड स्मोकिंग एरिया बन जाते हैं.


---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Thu 30 May, 2019, 16:47
Subject: 30,5,19 news kasim khan mewat- photo 1
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


 
महिला डॉक्टर ने अपने साथी डॉक्टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप , मामला दर्ज 
कासिम खान 
नूंह। अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में कार्यरत महिला चिकित्सक ने अपने ही साथी डॉक्टर पर छेड़छाड़ करने तथा जान से मारने की धमकी देने की शिकायत नगीना पुलिस को दी है।  नगीना पुलिस ने महिला डॉक्टर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।  अस्पताल में हुई यह घटना सुर्ख़ियों में है। साथी डॉक्टर भी चिंता में हैं। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर लक्ष्मण पर उनकी ही साथी महिला डॉक्टर ने गुरुवार सुबह छेड़छाड़ करने तथा विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया। महिला डॉक्टर ने जैसे ही अपने साथी डॉक्टर की शिकायत की तो पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और डॉक्टर से इस बारे में पूछताछ की।  सूत्र बताते हैं कि डॉक्टर ने पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं किया। नगीना एसएसओ जितेंदर राणा ने बताया कि डॉ लक्ष्मण के खिलाफ भादस की धारा 354 ,341 , 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।  उन्होंने कहा कि मामले की जांच फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सुनील कादियान करेंगे। उसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जब इस बारे में सिविल सर्जन डॉ राजीव बातिश से बात की गई तो उन्होंने कहा की उनके संज्ञान में यह मामला नहीं था और ना ही महिला चिकित्सक ने उनसे इस बारे में कोई शिकायत की।  लेकिन मीडिया के माध्यम से उनके संज्ञान में यह मामला आया है। सामान्य अस्पताल मांडी खेड़ा में ऐसे मामलों के लिए एक कमेटी का गठन किया हुआ है , जो मामले की जल्द ही जांच कर उन्हें रिपोर्ट देगी।  अगर जांच में डॉक्टर लक्ष्मण का कसूर पाया गया तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 
फोटो ;- 
कैप्शन ;- अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा का फोटो 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.