चंडीगढ़: द सिटी ब्यूटीफुल में एक बार फिर सनसनीखेज मामला देखने को मिला. ये मामला चंडीगढ़ सेक्टर-25 भास्कर बिल्डिंग के सामने बनी पार्किंग में देखने को मिला. यहां पर एक युवती और एक युवक द्वारा एक युवक पर तेजधार हथियारों से कई बार वार किए गए.
दोनों ने व्यक्ति पर इतने वार किए कि वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची और घायल युवक को सेक्टर-16 के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां घायल को इलाज चल रहा है. बता दें कि घायल युवक की अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
ये भी पढ़ें- नूंह पुलिस ने पिछले 6 महीने में किए 50 इनामी बदमाश गिरफ्तार
बहरहाल, इस मामले में आरोपी युवक और युवती ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि इस मारपीट के पीछे असल वजह क्या थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुंरत आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.