ETV Bharat / state

अमरिंदर सिंह और अमित शाह की मुलाकात पर बोले सीएम खट्टर- अभी घटनाक्रम और चलेगा

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh ex cm Punjab) ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसी मुलाकात पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रतिक्रिया दी है.

Manohar lal chief minister Haryana
Manohar lal chief minister Haryana
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 2:37 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh ex cm Punjab) ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक अमरिंदर ने शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. शाह से मिलने के बाद अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने कृषि कानूनों के कारण पैदा हुए गतिरोध को लेकर बात की.

जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस मुलाकात (captain amarinder singh amit shah meeting) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी घटनाक्रम और चलेगा, देखते रहिए. इतना कहर सीएम चलते बने. बता दें कि पंजाब में घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा. अमित शाह से मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कैप्टन अमरिंदर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इन्हीं कयासों पर विराम लगाते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वो भाजपा का दमन नहीं थाम रहें हैं.

अमरिंदर सिंह और अमित शाह की मुलाकात पर बोले सीएम खट्टर, अभी घटनाक्रम और चलेगा, देखिए...

18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से कैप्टन अमरिंदर कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर अमरिंदर सिंह ने विशेष रूप से आक्रामक तेवर अपनाए हैं. एक निजी चैनल को दिए गए साक्षाकार में उन्होंने कहा, मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं, लेकिन कांग्रेस छोड़ रहा हूं, अपमान नहीं संभाल सकता.

ये भी पढ़ें- मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं लेकिन कांग्रेस छोड़ रहा हूं : अमरिंदर सिंह

दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ते वक्त कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट कर दिया था कि उनके लिए विकल्प खुला है. पिछले कुछ दिनों से भाजपा नेता भी कैप्टन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं जो अकाली दल से नाता टूटने के बाद काफी पीछे जा चुकी थी. कैप्टन की भाजपा से नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं. कैप्टन की किसानों में पैठ है और दोनों का कॉम्बिनेशन कैप्टन और भाजपा दोनों के लिए वरदान साबित हो सकता है.

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh ex cm Punjab) ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक अमरिंदर ने शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. शाह से मिलने के बाद अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान उन्होंने कृषि कानूनों के कारण पैदा हुए गतिरोध को लेकर बात की.

जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस मुलाकात (captain amarinder singh amit shah meeting) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी घटनाक्रम और चलेगा, देखते रहिए. इतना कहर सीएम चलते बने. बता दें कि पंजाब में घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा. अमित शाह से मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कैप्टन अमरिंदर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इन्हीं कयासों पर विराम लगाते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वो भाजपा का दमन नहीं थाम रहें हैं.

अमरिंदर सिंह और अमित शाह की मुलाकात पर बोले सीएम खट्टर, अभी घटनाक्रम और चलेगा, देखिए...

18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से कैप्टन अमरिंदर कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर अमरिंदर सिंह ने विशेष रूप से आक्रामक तेवर अपनाए हैं. एक निजी चैनल को दिए गए साक्षाकार में उन्होंने कहा, मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं, लेकिन कांग्रेस छोड़ रहा हूं, अपमान नहीं संभाल सकता.

ये भी पढ़ें- मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं लेकिन कांग्रेस छोड़ रहा हूं : अमरिंदर सिंह

दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ते वक्त कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट कर दिया था कि उनके लिए विकल्प खुला है. पिछले कुछ दिनों से भाजपा नेता भी कैप्टन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं जो अकाली दल से नाता टूटने के बाद काफी पीछे जा चुकी थी. कैप्टन की भाजपा से नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं. कैप्टन की किसानों में पैठ है और दोनों का कॉम्बिनेशन कैप्टन और भाजपा दोनों के लिए वरदान साबित हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.