चंडीगढ़: ऑपरेशन सेल ने लकी पटियाल के दविंदर बंबीहा ग्रुप के दो साथी गिरफ्तार किए हैं. आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बदामद किए गए हैं. चंडीगढ़ पुलिस ने संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने और उनका पता लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर 37 में लगाए नाके में उक्त अपराधियों को धर दबोचा है.
ऑपरेशन सेल सेक्टर 26 चंडीगढ़ की टीम के नेतृत्व में दो अपराधियों को पकड़ा गया. जिसके बारे में बताते हुए आईपीएस केतन बंसल और आई सी ऑपरेशन सेल इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह ने बताया कि उम्र 32 शिवम चौहान उर्फ शिव मोहाली का रहने वाला है. वहीं, विकास मान उर्फ ताऊ ग्राम बल्ला जिला करनाल का रहना वाला हे. जिन्हें गिरफ्तार करने में हम सफल रहे है. आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल सहित 07 जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं.
आईपीएस केतन बंसल ने बताया कि एएसआई सुरजीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे और गश्त के दौरान जब वे सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 37 सी चंडीगढ़ पहुंचे. तो एक गुप्त मुखबिर ने एएसआई सुरजीत सिंह से मुलाकात की और शिवम चौहान उर्फ शिव और विकास मान दो लड़कों के बारे में जानकारी दी. दोनों ही लकी पटियाला गैंग के सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास अत्याधुनिक हथियार थे, जिस समय उन्हें पकड़ा गया. उनका इरादा बलजीत चौधरी को मारना का था. जिसके लिए वे सेक्टर 37 आए थे.
वहीं, शिवम और बलजीत चौधरी पहले आपस में पूर्व सहयोगी थे. बाद में किसी बात को लेकर इनकी आपस में लड़ाई हो गई, ये दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गये. ऐसे में बुधवार शिवम और विकास को दोनों सेक्टर-37 बाजार से अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर पीबी-65-ए3-0024 में सवार होकर मोहाली में बलजीत चौधरी को मारने के लिए जा रहे थे. वहीं, चंडीगढ़ पुलिस को सूत्र से मिली जानकारी के बाद एएसआई सुरजीत ने पुलिस पार्टी के साथ सेक्टर 37-सी बाजार में पहले से ही नाका लगाया गया. रात करीब 11:30 बजे चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी सेक्टर 37-सी बाजार से नाका की ओर आती दिखाई दी.
गुप्त सूचना के अनुसार गाड़ी को रोका गया तो अचानक गाड़ी चालक और उसके साथ बैठा व्यक्ति भागने लगा. दोनों को पकड़ने के दौरान काफी विरोध किया. केतन बंसल ने बताया कि चंडीगढ़ पुलिस के पास इनका पिछला रिकॉर्ड भी दर्ज है. पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक शिवम पर 6 पर्चे दर्ज हैं. जिसमें रॉबरी मर्डर धमकी देने जैसे मामले शामिल हैं. वहीं, विकास मान पर पंजाब और अंबाला में 3 पर्चे दर्ज हैं. जो कि डकैती और शारीरिक उत्पीड़न के मामले हैं.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में महिला से ठगी: पीड़िता को बेहोश कर महिला ठग मंगलसूत्र लेकर हुई फरार, देखें CCTV
चंडीगढ़ पुलिस के इलावा पंजाब पुलिस भी इन मुजरिमों के खिलाफ काफी लंबे समय से पीछे थी. जिस बलजीत चौधरी को मारने की कोशिश के लिए लकी पटियाल के ये दोनों साथी आए थे. उस बलजीत पर उन पर पहले ही चंडीगढ़ के थानों में कई मामले दर्ज हैं. एक बड़ा मामला सेक्टर 32 में फायरिंग करने का है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ नगर निगम ने धोखाधड़ी के आरोप में निवेशकों पर किया केस, पुलिस ने EOW को सौंपी जांच