चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउन (haryana lockdown) एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. अब प्रदेश में लॉकडाउन 14 जून तक रहेगा. इस बार लॉकडाउन के दौरान कई तरह ढील दी गई हैं.
अब प्रदेश में दुकानों के खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. दुकानदार अपनी दुकानों को ऑड-ईवन फॉर्मूले के तहत ही खोलेंगे. इसके अलावा मॉल सुबह 10:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक खुले रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें- गुरमीत राम रहीम हुआ कोरोना संक्रमित, गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती
क्लब, बार, रेस्टोरेंट आदि सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुले रहेंगे, लेकिन क्षमता का 50 फीसदी ही लागू होगा. वहीं धार्मिक संस्थाओं में एक समय में 21 आदमी पूजा पाठ कर सकते हैं. इसके अलावा शादी विवाह में 21 व्यक्तियों तक की अनुमति दी गई है.
ये भी पढ़ें- टोहाना में किसानों की रिहाई पर अड़े राकेश टिकैत ने थाने के बाहर डाला डेरा