चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुरक्षा की मांग को लेकर कई मामले सामने आते हैं. सोमवार को हाईकोर्ट में ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एक 49 वर्षीय पुरुष और 29 साल की महिला ने एक साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने की इजाजत मांगी है. साथ ही अपने रिश्तेदारों से अपनी जान का खतरा भी बताया है. हाईकोर्ट ने इस मामले में गुरुग्राम पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इसके अलावा अपील करने वाले कपल के रिश्तेदारों को भी नोटिस भेजा गया है और मामले की अगली सुनवाई 27 जुलाई के लिए तय की गई है.
दरअसल, ये मामला हरियाणा के गुरुग्राम का है. जहां पर एक व्यक्ति और एक महिला ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है. दोनों ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्हें अपने रिश्तेदारों से खतरा है क्योंकि ये दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं और रिश्तेदार इसके खिलाफ हैं. ऐसे में उन्हें पुलिस सुरक्षा चाहिए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के SLC को लेकर निजी स्कूलों को दिए गए आदेश पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
दोनों का कहना है कि दोनों अलग-अलग लोगों से विवाहित हैं. अपनी याचिका में दोनों ने कहा कि वह दोनों बालिग हैं और एक साथ लिव-इन में रहने के हकदार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके कई रिश्तेदारों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद उन्होंने गुरुग्राम पुलिस को रिप्रेजेंटेशन दी, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बनेगा देश का पहला अर्बन वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर, जानवरों को मिलेगा सुरक्षित रास्ता