ETV Bharat / state

गुमशुदा किसानों की जानकारी ना होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने जताई चिंता - सिंघु बॉर्डर लापता किसान

संयुक्त किसान मोर्चा के लीगल सेल ने गुमशुदा आंदोलनकारियों के बारे में अब तक जानकारी ना होने पर चिंता जताई है. सेल ने कहा कि गुमशुदा आंदोलनकारी या उनके परिवार वाले संपर्क करें.

legal-cell-of-united-kisan-morcha-expressed-concern-over-missing-agitators-at-singhu-border
legal-cell-of-united-kisan-morcha-expressed-concern-over-missing-agitators-at-singhu-border
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 6:12 PM IST

नई दिल्लीः सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के लीगल सेल ने गुमशुदा आंदोलनकारियों पर चिंता जताई है. किसान आंदोलन की गणतंत्र दिवस परेड के बाद से कुछ आंदोलनकारी हरियाणा व कुछ पंजाब से गायब हैं. ये वह आंदोलनकारी हैं, जो अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं और ना ही घर वालों से कोई संपर्क किया है. परिवार के लोग इन्हें तलाश रहे हैं.

लीगल सेल कर रही है काम
गुमशुदा लोगों के बारे में जब संयुक्त किसान मोर्चा की लीगल सेल से बात की गई, कन्वीनर एडवोकेट प्रेम सिंह भंगू ने बताया कि उनके रिकॉर्ड में सात हरियाणा, पांच पंजाब और एक राजस्थान से आंदोलनकारी गायब है. लीगल सेल ने यह भी अनुरोध किया है कि हो सकता है इनमें से किसी परिवार के मेंबर घर भी पहुंच गए हों, तो उसकी जानकारी तुरंत देनी चाहिए. साथ ही उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि यदि ये आंदोलनकारी घर नहीं पहुंचे और पुलिस की कस्टडी में भी नहीं हैं, तो आखिर गए कहां?

गुमशुदा किसानों की जानकारी न होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने जताई चिंता

किसान नेताओं से करें संपर्क
प्रेम सिंह भंगू ने कहा कि आशंकाएं कई तरह की पैदा होती है, यदि पुलिस ने इतने दिन तक हिरासत में रखा तो क्यों रखा हुआ है? यदि पुलिस हिरासत में नहीं है, तो कहीं उनके साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई. हो सकता है कि कुछ आंदोलनकारी पुलिस के मुकदमों के डर से घर नहीं गए. वह जानकार रिश्तेदार के पास भी हो सकते हैं. वहीं, वह आंदोलन में शामिल हों और डर के मारे सामने नहीं आ रहे. ऐसे लोगों से अनुरोध है कि उनकी पूरी कानूनी मदद करेंगे. उनके ऊपर यदि मुकदमा भी दर्ज हो जाता है, तो एंटीसिपेटरी बेल के लिए प्रयास करेंगे. उनको सामने आकर लीगल सेल से मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः ड्रग्स केस : भाजपा नेता पामेला गोस्वामी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी

परिवार का सहयोग भी जरूरी
लीगल सेल ने साथियों के नाम और अपना मोबाइल नंबर भी बताया है, जिस पर लोग संपर्क कर सकते हैं. साथ ही जिन परिवार के मेंबर गायब हैं, उन्हें लीगल सेल से आकर मिलना चाहिए. वह उन परिवार के एफिडेविट के साथ कोर्ट में रिट लगाएंगे कि पुलिस उनको कोर्ट के सामने प्रोड्यूस करें. इसके लिए परिवार को सहयोग करना चाहिए और आगे आना चाहिए.

नई दिल्लीः सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के लीगल सेल ने गुमशुदा आंदोलनकारियों पर चिंता जताई है. किसान आंदोलन की गणतंत्र दिवस परेड के बाद से कुछ आंदोलनकारी हरियाणा व कुछ पंजाब से गायब हैं. ये वह आंदोलनकारी हैं, जो अभी तक घर नहीं पहुंचे हैं और ना ही घर वालों से कोई संपर्क किया है. परिवार के लोग इन्हें तलाश रहे हैं.

लीगल सेल कर रही है काम
गुमशुदा लोगों के बारे में जब संयुक्त किसान मोर्चा की लीगल सेल से बात की गई, कन्वीनर एडवोकेट प्रेम सिंह भंगू ने बताया कि उनके रिकॉर्ड में सात हरियाणा, पांच पंजाब और एक राजस्थान से आंदोलनकारी गायब है. लीगल सेल ने यह भी अनुरोध किया है कि हो सकता है इनमें से किसी परिवार के मेंबर घर भी पहुंच गए हों, तो उसकी जानकारी तुरंत देनी चाहिए. साथ ही उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि यदि ये आंदोलनकारी घर नहीं पहुंचे और पुलिस की कस्टडी में भी नहीं हैं, तो आखिर गए कहां?

गुमशुदा किसानों की जानकारी न होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने जताई चिंता

किसान नेताओं से करें संपर्क
प्रेम सिंह भंगू ने कहा कि आशंकाएं कई तरह की पैदा होती है, यदि पुलिस ने इतने दिन तक हिरासत में रखा तो क्यों रखा हुआ है? यदि पुलिस हिरासत में नहीं है, तो कहीं उनके साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई. हो सकता है कि कुछ आंदोलनकारी पुलिस के मुकदमों के डर से घर नहीं गए. वह जानकार रिश्तेदार के पास भी हो सकते हैं. वहीं, वह आंदोलन में शामिल हों और डर के मारे सामने नहीं आ रहे. ऐसे लोगों से अनुरोध है कि उनकी पूरी कानूनी मदद करेंगे. उनके ऊपर यदि मुकदमा भी दर्ज हो जाता है, तो एंटीसिपेटरी बेल के लिए प्रयास करेंगे. उनको सामने आकर लीगल सेल से मिलना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः ड्रग्स केस : भाजपा नेता पामेला गोस्वामी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी

परिवार का सहयोग भी जरूरी
लीगल सेल ने साथियों के नाम और अपना मोबाइल नंबर भी बताया है, जिस पर लोग संपर्क कर सकते हैं. साथ ही जिन परिवार के मेंबर गायब हैं, उन्हें लीगल सेल से आकर मिलना चाहिए. वह उन परिवार के एफिडेविट के साथ कोर्ट में रिट लगाएंगे कि पुलिस उनको कोर्ट के सामने प्रोड्यूस करें. इसके लिए परिवार को सहयोग करना चाहिए और आगे आना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.