ETV Bharat / state

प्रदेश में तेज़ी से ठीक हो रहे कोरोना मरीज, रिकवरी रेट बढ़कर पहुंचा करीब 90 फीसदी

हरियाणा में रविवार को 1302 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 2 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए. हरियाणा में अबतक 20 लाख से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इनमें से जो संक्रमित मिले, उनमें से भी करीब 90 प्रतिशत ठीक हो चुके हैं.

latest corona update haryana 4 october
हरियाणा में कोरोना की स्थिति
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 9:40 PM IST

चंडीगढ़: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. रविवार को प्रदेश में 1302 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के हालात में काफी सुधार दिख रहा है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है.

रविवार को सबसे ज्यादा 287 मरीज गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद 124, हिसार 130, रोहतक 93, यमुनानगर 58 और 72 अंबाला में मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1,33,878 हो गई है. जिनमें से 12067 एक्टिव मरीज हैं, बाकी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

latest corona update haryana 4 october
हरियाणा में कोरोना की स्थिति

प्रदेश में रविवार को 2083 मरीज ठीक हुए. इनमें 415 जींद, 262 गुरुग्राम, 175 फरीदाबाद, 159 पंचकूला, 122 हिसार, 125 अंबाला औऱ 93 सोनीपत में ठीक हुए. प्रदेश में अब तक 1,20,341 से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. रविवार को ठीक हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है. प्रदेश का रिकवरी रेट भी बढ़कर 89.89 प्रतिशत हो गया है.

latest corona update haryana 4 october
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

रविवार को 20 लोगों की मौत कोरोना से हुई. अब तक 1470 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. रविवार को मरने वालों में 4 जींद, 4 पानीपत, 3 सिरसा, 3 पंचकूला, 2 फरीदाबाद, 2 फतेहाबाद, 1 गुरुग्राम और 1 कुरुक्षेत्र से हैं. वहीं इस समय 298 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 258 ऑक्सीजन सपोर्ट और 40 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनाव में सीएम ने किया जीत का दावा, AAP नहीं लड़ेगी चुनाव

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 20,21,267 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 18,81,421 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 5968 की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं अब तक मिले 133878 मरीजों में से 120341 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 32 दिन में डबल हो रहे हैं.

चंडीगढ़: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. रविवार को प्रदेश में 1302 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के हालात में काफी सुधार दिख रहा है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है.

रविवार को सबसे ज्यादा 287 मरीज गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद 124, हिसार 130, रोहतक 93, यमुनानगर 58 और 72 अंबाला में मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1,33,878 हो गई है. जिनमें से 12067 एक्टिव मरीज हैं, बाकी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

latest corona update haryana 4 october
हरियाणा में कोरोना की स्थिति

प्रदेश में रविवार को 2083 मरीज ठीक हुए. इनमें 415 जींद, 262 गुरुग्राम, 175 फरीदाबाद, 159 पंचकूला, 122 हिसार, 125 अंबाला औऱ 93 सोनीपत में ठीक हुए. प्रदेश में अब तक 1,20,341 से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. रविवार को ठीक हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है. प्रदेश का रिकवरी रेट भी बढ़कर 89.89 प्रतिशत हो गया है.

latest corona update haryana 4 october
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

रविवार को 20 लोगों की मौत कोरोना से हुई. अब तक 1470 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. रविवार को मरने वालों में 4 जींद, 4 पानीपत, 3 सिरसा, 3 पंचकूला, 2 फरीदाबाद, 2 फतेहाबाद, 1 गुरुग्राम और 1 कुरुक्षेत्र से हैं. वहीं इस समय 298 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 258 ऑक्सीजन सपोर्ट और 40 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनाव में सीएम ने किया जीत का दावा, AAP नहीं लड़ेगी चुनाव

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 20,21,267 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 18,81,421 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 5968 की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं अब तक मिले 133878 मरीजों में से 120341 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 32 दिन में डबल हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.