ETV Bharat / state

रविवार को मिले 1515 नए मरीज, 16 लोगों की हुई मौत

हरियाणा में रविवार को 1515 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 16,485 हो गई है. जबकि रविवार को एक दिन में 2163 मरीज ठीक हुए.

latest corona update haryana 27 september
कोरोना अपडेट हरियाणा
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 8:45 PM IST

चंडीगढ़: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. रविवार को प्रदेश में 1515 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के हालात में काफी सुधार दिख रहा है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आ रही है और ज्यादा संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं.

रविवार को सबसे ज्यादा 274 मरीज गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद 178, हिसार 116, रोहतक 100 सोनीपत 97 और यमुनानगर में 86 मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1,23,782 हो गई है. जिनमें से इस समय 16,485 एक्टिव मरीज हैं.

latest corona update haryana 27 september
हरियाणा में कोरोना की स्थिति

प्रदेश में रविवार को 2163 मरीज ठीक हुए. इनमें 372 गुरुग्राम, 238 फरीदाबाद, 267 कुरुक्षेत्र, 140 सोनीपत, 130 अंबाला, 124 पानीपत और 127 पंचकूला में ठीक हुए है. प्रदेश में अबतक 1,05,990 से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. रविवार को ठीक हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है. प्रदेश का रिकवरी रेट भी 85.63 प्रतिशत हो गया है.

latest corona update haryana 27 september
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

रविवार को 16 लोगों की मौत कोरोना से हुई. अब तक 1307 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. रविवार को मरने वालों में 3 हिसार, 2-2 फरीदाबाद, अंबाला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर, 1-1 पंचकूला, सिरसा, भिवानी, फतेहाबाद और कैथल से थे. इस समय 358 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 306 ऑक्सीजन सपोर्ट और 52 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें:-अकाली दल से गठबंधन टूटने पर अनिल विज ने दिया बड़ा बयान

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 18,51,457 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 17,21,300 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 6375 की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं अब तक मिले 1,23,782 मरीजों में से 1,05,990 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 29 दिन में मरीज डबल हो रहे हैं.

चंडीगढ़: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. रविवार को प्रदेश में 1515 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के हालात में काफी सुधार दिख रहा है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आ रही है और ज्यादा संख्या में मरीज ठीक हो रहे हैं.

रविवार को सबसे ज्यादा 274 मरीज गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद 178, हिसार 116, रोहतक 100 सोनीपत 97 और यमुनानगर में 86 मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1,23,782 हो गई है. जिनमें से इस समय 16,485 एक्टिव मरीज हैं.

latest corona update haryana 27 september
हरियाणा में कोरोना की स्थिति

प्रदेश में रविवार को 2163 मरीज ठीक हुए. इनमें 372 गुरुग्राम, 238 फरीदाबाद, 267 कुरुक्षेत्र, 140 सोनीपत, 130 अंबाला, 124 पानीपत और 127 पंचकूला में ठीक हुए है. प्रदेश में अबतक 1,05,990 से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. रविवार को ठीक हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है. प्रदेश का रिकवरी रेट भी 85.63 प्रतिशत हो गया है.

latest corona update haryana 27 september
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

रविवार को 16 लोगों की मौत कोरोना से हुई. अब तक 1307 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. रविवार को मरने वालों में 3 हिसार, 2-2 फरीदाबाद, अंबाला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर, 1-1 पंचकूला, सिरसा, भिवानी, फतेहाबाद और कैथल से थे. इस समय 358 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 306 ऑक्सीजन सपोर्ट और 52 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें:-अकाली दल से गठबंधन टूटने पर अनिल विज ने दिया बड़ा बयान

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 18,51,457 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 17,21,300 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 6375 की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं अब तक मिले 1,23,782 मरीजों में से 1,05,990 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 29 दिन में मरीज डबल हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.