चंडीगढ़: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रिमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को हरियाणा में 1795 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं करीब 2892 मरीज ठीक हुए. जिनको ऐहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया गया है.
मंगलवार को सबसे ज्यादा मरीज 372 गुरुग्राम, 191 फरीदाबाद, 146 करनाल, 119 हिसार, 131 जींद और 98 यमुनानगर में मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,14,870 हो गई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 19,888 है.
रिकवरी दर 81 प्रतिशत पार
मंगलवार को हरियाणा में 2892 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से रिकवरी दर 81.64 प्रतिशत हो गई है. ठीक होने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा 415 गुरुग्राम, 348 जींद, 319 पंचकूला, 292 फरीदाबाद, 192 अंबाला और 158 पानीपत में ठीक हुए.
एक दिन में 29 की मौत
हरियाणा में अब तक 1206 मरीज कोरोना से जंग हार चुके है. जिनमें से 29 की मौत मंगलवार को हुई. मंगलवार को मरने वालों में 4-4 गुरुग्राम-पंचकूला, 3-3 अंबाला-सिरसा, 2-2 फरीदाबाद, हिसार, करनाल, यमुनानगर, जींद, 1-1 रोहतक, पानीपत, भिवानी, फतेहाबाद और कैथल से हैं.
ये भी पढे़ं:-पारिवारिक कलह से परेशान व्यक्ति ने लगाई नहर में छलांग
हरियाणा में इस समय 377 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 323 ऑक्सीजन सपोर्ट और 54 वेंटिलेटर पर हैं. वहीं सैंपल की बात करें तो 17,29,974 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 16,08,589 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6515 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय 27 दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या डबल हो रही है.