चंडीगढ़: सरकार की ओर से अनलॉक में मिली छूट के बाद से चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. रविवार को चंडीगढ़ में 173 नए मामले सामने आए. जिससे चंडीगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हजार 553 हो चुकी है. जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 2303 है.
वहीं रविवार को दो मरीजों की मौत कोरोना से हुई. जिनमें राम दरबार की रहने वाली 70 साल की महिला और सेक्टर-52 का रहने वाले 81 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं. अभी तक चंडीगढ़ में कोरोना की वजह से 147 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:-एंबुलेंस की कमी से स्वास्थ्य सेवाएं हुई बाधित, इंतजार में कई मरीजों ने तोड़ा दम
रविवार को 160 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जिनको ऐहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया गया. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 9103 तक पहुंच गई है.
चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 74 हजार 415 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 62 हजार 428 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 434 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया, जबकि 178 की रिपोर्ट आनी बाकी.