चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र की तारीख का ऐलान हो चुका है. इस बार का मॉनसून सत्र 2 अगस्त से शुरू होगा और 6 अगस्त तक चलेगा. हरियाणा कैबिनेट की बैठक में सरकार ने विधानसभा सत्र को लेकर फैसला लिया. जिसकी जानकारी कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने दी.
काफी अहम होगा मॉनसून सत्र
मनोहर सरकार के कार्यकाल का ये आखिरी सत्र होगा. अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है. इस लिहाज से इस बार के मॉनसून सत्र को काफी अहम माना जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस सत्र में जनता को खुश करने के लिए मनोहर सरकार कई बड़े बिलों को पारित कर सकती है.
ये भी पढ़ें:ओपी चौटाला को मिली एक सप्ताह की पैरोल, पोते अर्जुन की सगाई में होंगे शामिल
सत्र के लिए विरोधी पार्टियां भी तैयार
मॉनसून सत्र के बाद विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में विरोधी पार्टियां भी इस सत्र को भुनाने की पूरी कोशिश करेंगी. इस बार के मॉनसून सत्र में विरोधी पार्टियों का ज्यादा हमलावर रूप देखने को मिल सकता है.