ETV Bharat / state

मेनिफेस्टो नहीं रिपोर्ट कार्ड पेश करे बीजेपी- कुमारी शैलजा - cmo haryana

कुमारी शैलजा ने बीजेपी के मेनिफेस्टो को जुमलों का मेनिफेस्टो कहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो वादे 2014 में किए थे वो तो पूरे हुए नहीं, ऐसे में नए वादों का क्या.

कुमारी शैलजा, नेता, कांग्रेस.
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 11:51 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली: कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने बीजेपी के मेनिफेस्टो को जुमला मेनिफेस्टो करार दिया है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जो वादे 2014 में किए गए थे वो अभी तक अधूरे हैं. कुमारी शैलजा ने कहा कि देश के सभी लोग राष्ट्रभक्त हैं और जिन्हें ये देशद्रोही कह रहे हैं वो भी देशभक्त हैं.

कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने एक सशक्त मेनिफेस्टो बनाया है और पार्टी सभी वादे पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि 'पिछले पांच सालों में फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों के साथ भद्दा मजाक किया गया और उन्हें 10 रुपए बांट दिए गए.'

क्लिक कर सुनें क्या कह रहीं हैं कुमारी शैलजा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोगों को रोजगार मुहैया करवाने में भी असफल रही और ये सरकार किसी पैमाने पर खरी नहीं उतरी. उन्होंने कहा कि ये सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट भी लागू नहीं कर पाई और ना ही संसद में महिलाओं को 33 फीसदी का आरक्षण दे पाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को मेनिफेस्टो के बजाए 5 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए था.

चंडीगढ़/दिल्ली: कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने बीजेपी के मेनिफेस्टो को जुमला मेनिफेस्टो करार दिया है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जो वादे 2014 में किए गए थे वो अभी तक अधूरे हैं. कुमारी शैलजा ने कहा कि देश के सभी लोग राष्ट्रभक्त हैं और जिन्हें ये देशद्रोही कह रहे हैं वो भी देशभक्त हैं.

कुमारी शैलजा ने कहा कि कांग्रेस ने एक सशक्त मेनिफेस्टो बनाया है और पार्टी सभी वादे पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि 'पिछले पांच सालों में फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों के साथ भद्दा मजाक किया गया और उन्हें 10 रुपए बांट दिए गए.'

क्लिक कर सुनें क्या कह रहीं हैं कुमारी शैलजा.

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोगों को रोजगार मुहैया करवाने में भी असफल रही और ये सरकार किसी पैमाने पर खरी नहीं उतरी. उन्होंने कहा कि ये सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट भी लागू नहीं कर पाई और ना ही संसद में महिलाओं को 33 फीसदी का आरक्षण दे पाई. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को मेनिफेस्टो के बजाए 5 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए था.

Intro:Commenting over the BJP manifesto which was released earlier today, Kumari Shelja said that its a jumla manifesto and the promises done earlier also not fulfilled yet. She said that each Indian is a national they are trying to term every one anti national.


Body:Adding on further she said that congress has made a solid manifesto and it will fulfil all its promises.

"In 5 years situation of farmers has worsened and in the name of fasal Bima Yojna 10rs has been distributed to the farmers ", said Shelja. Further commenting she said that the promises made by congress for farmers will be fulfilled.

Attacking BJP further she said that the government finished the employment and BJP has not done anything other than fooling people.She also criticised for not implementing swaminathan report, not giving 33% reservation to the Women in Parliament.

She said that they haven't released a manifesto but a report card for 5 years.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.