चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Kumari Selja Haryana Congress State President) ने चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को भारत बंद का एलान किया है. इस सवाल के जवाब में सैलजा ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस किसानों के भारत बंद को समर्थन (Congress supports Bharat Bandh) देगी. सैलजा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ है.
सैलजा ने कहा कि भारत बंद कार्यक्रम किसानों का है, लेकिन कांग्रेस किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana Chief Minister Manohar Lal) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब उनका खुद का ही संगठन 7 साल से नहीं बन पाया तो वो कैसे जनता के बीच में जाएंगे. इसके जवाब में कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी ऐसे बयान देकर जनता का ध्यान बांटना और जहर फैलाना चाहती है.
सैलजा ने कहा कि इस बार जनता और किसान मिलकर सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ आवाज उठाएंगे और इतिहास लिखेंगे. हरियाणा कांग्रेस में संगठन की नियुक्तियां कब होगी? हरियाणा कांग्रेस बीते 7 सालों से अभी तक संगठन का निर्माण नहीं कर पाई है.
इस सवाल के जवाब में कुमारी सैलजा ने कहा कि जल्द ही इसकी भी घोषणा हो जाएगी. इसकी जानकारी भी मीडिया को दो दी जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस की कार्यकारिणी ना बनने पर तंज कसा था. इसपर सैलजा ने कहा कि उन्होंने बेशक अपनी कार्यकारिणी बना दी हो, लेकिन वो जानता के बीच जाने लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे पास भले ही कार्यकारिणी ना हो, लेकिन हम जनता के बीच जा रहे हैं. उनकी बात उठाते हैं.
इससे अच्छा मुख्यमंत्री अपनी सरकार के काम को देखें और जनता को जवाब दें. जींद में इंडियन नेशनल लोक दल की रैली में थर्ड फ्रंट को लेकर भी सैलजा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश के अंदर कांग्रेस के अलावा कोई भी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रहा है, क्योंकि आवाज उठाने के लिए जनता से जुड़ाव की जरूरत होती है. जो सिर्फ कांग्रेस के पास है. चौधरी बिरेंद्र सिंह के रैली में शामिल होने उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का मामला है. उन्हें इसका संज्ञान लेना चाहिए. इसके अलावा सैलजा ने पंजाब की नई सरकार को बधाई दी.