नई दिल्ली/चंडीगढ़: कृषि कानूनों के खिलाफ आज पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. कई जगह किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है. इसी बीच अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
कुमारी सैलजा ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है. बल्कि किसानों को जेलों में डाला जा रहा है. किसानों पर वाटर कैनन चलाया जा रहा है और लाठियां बरसाई जा रही हैं. सैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार दमनकारियों नीतियों से बाज आए.
ये भी पढे़ं- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने किसानों को फिर चर्चा के लिए बुलाया, क्या बनेगी बात?
इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार ये तीन काले कानून तुरंत वापस ले और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का कानून बनाए. गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ आज उत्तर भारत में किसानों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. पंजाब, हरियाणा के किसान दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं.