ETV Bharat / state

ईटीवी भारत पर बोलीं सैलजा, 'पराली को लेकर मुकदमे दर्ज नहीं होने चाहिए'

author img

By

Published : Nov 4, 2019, 8:09 PM IST

ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत में कुमार सैलजा ने कहा कि आज किसान मारा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से किसान और जरूरतमंदों की आवाज उठाते आई है और अभी भी उठाएगी.

कुमार सैलजा

चंडीगढ़: 4 नवंबर से हरियाणा विधानसभा सत्र की शुरुआत हो चुकी है. विधानसभा सत्र के पहले दिन कई विधायकों ने शपथ ली. साथ ही बीजेपी विधायक ज्ञानचंद गुप्ता को विधानसभा स्पीकर बनाया गया. कांग्रेस ने भी अपनी तरफ से भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बना दिया. इसी को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा से खास बातचीत की.

सैलजा ने विधायकों को दी बधाई
कुमारी सैलजा ने सभी चुने गए विधायकों बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैं पूरी उम्मीद रखती हूं और मुझे विश्वास है कि हमारे सदस्य अपनी जिम्मेदारी की निभाएंगे और जनता के मुद्दों को विधानसभा में पूरी जिम्मेदारी के साथ उठाएंगे.

ईटीवी भारत की कुमारी सैलजा से खास बातचीत, देखें वीडियो

किसान आज मारा जा रहा है- सैलजा
कांग्रेस किस तरह से विधानसभा में बीजेपी को घेरेगी? इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही आम जनता के मुद्दों को उठाती आई है. सैलजा ने कहा कि आज सबसे ज्यादा हमारा किसान मरा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक ज्ञानचंद गुप्ता बने विधानसभा स्पीकर, हुड्डा बने नेता प्रतिपक्ष

'पराली को लेकर मुकदमे दर्ज नहीं होने चाहिए'
उन्होंने पराली पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पराली भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. सैलजा ने कहा कि किसान के दाने नहीं उठाए जा रहे हैं. सरकार अपनी जिम्मेदारी बिल्कुल नहीं समझ रही है. यहां तक की मंडियों के दरवाजे तक बंद कर दिए गए हैं. पराली को लेकर किसानों पर मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं इस पर सैलजा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बिल्कुल गलत है और किसानों पर मुकदमें नहीं होने चाहिए बल्कि सरकार को सहानुभूती से किसान को देखना चाहिए.

ज्ञानचंद गुप्ता बने विधानसभा स्पीकर
गौरतलब है कि पंचकूला से बीजेपी विधायक ज्ञानचंद गुप्ता को हरियाणा विधानसभा के लिए अध्यक्ष (स्पीकर) चुन लिया गया है. उन्हें विधानसभा के लिए स्पीकर निर्विरोध चुना गया है. बता दें कि ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. पिछली बीजेपी सरकार के दौरान ज्ञानचंद गुप्ता विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक थे. ज्ञानचंद गुप्ता को सरकार की ओर से राज्यमंत्री का दर्जा भी प्राप्त था.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला ने किया पदभार ग्रहण, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

चंडीगढ़: 4 नवंबर से हरियाणा विधानसभा सत्र की शुरुआत हो चुकी है. विधानसभा सत्र के पहले दिन कई विधायकों ने शपथ ली. साथ ही बीजेपी विधायक ज्ञानचंद गुप्ता को विधानसभा स्पीकर बनाया गया. कांग्रेस ने भी अपनी तरफ से भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बना दिया. इसी को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा से खास बातचीत की.

सैलजा ने विधायकों को दी बधाई
कुमारी सैलजा ने सभी चुने गए विधायकों बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैं पूरी उम्मीद रखती हूं और मुझे विश्वास है कि हमारे सदस्य अपनी जिम्मेदारी की निभाएंगे और जनता के मुद्दों को विधानसभा में पूरी जिम्मेदारी के साथ उठाएंगे.

ईटीवी भारत की कुमारी सैलजा से खास बातचीत, देखें वीडियो

किसान आज मारा जा रहा है- सैलजा
कांग्रेस किस तरह से विधानसभा में बीजेपी को घेरेगी? इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही आम जनता के मुद्दों को उठाती आई है. सैलजा ने कहा कि आज सबसे ज्यादा हमारा किसान मरा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी विधायक ज्ञानचंद गुप्ता बने विधानसभा स्पीकर, हुड्डा बने नेता प्रतिपक्ष

'पराली को लेकर मुकदमे दर्ज नहीं होने चाहिए'
उन्होंने पराली पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पराली भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. सैलजा ने कहा कि किसान के दाने नहीं उठाए जा रहे हैं. सरकार अपनी जिम्मेदारी बिल्कुल नहीं समझ रही है. यहां तक की मंडियों के दरवाजे तक बंद कर दिए गए हैं. पराली को लेकर किसानों पर मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं इस पर सैलजा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बिल्कुल गलत है और किसानों पर मुकदमें नहीं होने चाहिए बल्कि सरकार को सहानुभूती से किसान को देखना चाहिए.

ज्ञानचंद गुप्ता बने विधानसभा स्पीकर
गौरतलब है कि पंचकूला से बीजेपी विधायक ज्ञानचंद गुप्ता को हरियाणा विधानसभा के लिए अध्यक्ष (स्पीकर) चुन लिया गया है. उन्हें विधानसभा के लिए स्पीकर निर्विरोध चुना गया है. बता दें कि ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. पिछली बीजेपी सरकार के दौरान ज्ञानचंद गुप्ता विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक थे. ज्ञानचंद गुप्ता को सरकार की ओर से राज्यमंत्री का दर्जा भी प्राप्त था.

ये भी पढ़ें- दुष्यंत चौटाला ने किया पदभार ग्रहण, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.