चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस विधानसभा में बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर तैयार है. प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव सदन में लाएगी और उनका आह्वान है कि जो विधायक सदन के बाहर किसानों की आवाज उठाते रहे हैं वो अब सदन में असलियत सामने लाएं और सरकार के खिलाफ मत दें.
'सत्ता पक्ष कटघरे में खड़ा है'
कुमारी सैलजा ने आगे कहा कि विधानसभा में महंगाई, किसान और बेरोजगारी जैसे की मुद्दें हैं जिन्हें उठाया जाएगा और सरकार से सवाल पूछे जाएंगे. सैलजा ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से सरकार को ध्यान दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अविश्वास के लिए कांग्रेस तैयार है और सत्ता पक्ष कठघरे में खड़ा है.
ये भी पढे़ं- अविश्वास प्रस्ताव पर बोलीं कुमारी सैलजा- हमारे पास नंबर नहीं, लेकिन कई विधायक किसानों के साथ
'युवाओं को आरक्षण जुमला साबित होगा'
कुमारी शैलजा ने हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण के फैसले को जुमला बताया. उन्होंने कहा कि सरकार ने ये फैसला लिया है मगर उनकी केंद्रीय मंत्री ही कह रही हैं कि ये उनकी समझ से परे है, पहले अपनी केंद्रीय मंत्री को समझा दें और हरियाणा के युवाओं को समझाएं.
'उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी तैयार'
हरियाणा में ऐलनाबाद और कालका सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर सैलजा ने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है. कांग्रेस ने पहले भी चुनाव लड़े हैं और आगे भी लड़ेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसको लेकर प्राथमिकता से फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढे़ं- दीपेंद्र हुड्डा की अपील, सरकार को झटका दें जेजेपी और निर्दलीय विधायक